कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आठ दिवसीय नशा मुक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को पांचवें दिन डोमचांच इंटर महाविद्यालय प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार की देखरेख में आयोजित इस शिविर में वक्ताओं ने विशेष कर युवाओं एवं नाबालिग को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी. बताया कि नशे के कारण अपराध, घरेलू हिंसा, सड़क दुर्घटनाएं और आर्थिक तंगी बढ़ रही है. विशेष रूप से युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति चिंता का विषय है. ऐसे में नशे के सेवन से दूर रहने की जरूरत है. मौके पर अधिवक्ता नवल किशोर, अधिवक्ता राजेंद्र मंडल, अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा, पीएलबी सुब्रत मुखर्जी, मनोज कुमार, अनुराग पांडेय, श्रुति कुमारी, निशा कुमारी, सपना कुमारी, रानी कुमारी, डॉली कुमारी, सुमित विश्वकर्मा के अलावे महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

