Smartphone Charging 80-20 Rule: स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक ऐसा हिस्सा बन गया है, जिसे चाहकर भी इग्नोर नहीं कर सकते. सुबह के अलार्म से लेकर देर रात सोशल मीडिया स्क्रॉल करने तक, हर वक्त हमारा स्मार्टफोन हमारे साथ रहता है. हालांकि, इस दौरान सबसे बड़ी परेशानी होती है स्मार्टफोन को बार-बार चार्ज पर लगाना. घंटों फोन इस्तेमाल करने पर फोन की बैटरी खत्म हो जाती है और हम उसे फटाफट चार्ज पर लगा देते हैं. कई यूजर्स तो चार्ज पर लगाकर भी फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो वहीं कई यूजर्स घंटों तक फोन को चार्ज होने के लिए छोड़ देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन को चार्ज करने का भी एक तरीका है, जिसे 80-20 रूल कहा जाता है.
इस रूल के जरिए न सिर्फ स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ती है, बल्कि अच्छा बैटरी बैकअप भी मिलता है. ऐसे में अगर आप भी अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाना चाहते हैं, तो फिर 80:20 चार्जिंग रूल आपके लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है. ऐसे में यहां जानिए क्या है ये रूल.
क्या है 80-20 चार्जिंग रूल?
कई यूजर्स स्मार्टफोन को तब तक यूज करते हैं, जब तक उसकी बैटरी पूरी तरह से डेड न हो जाये. यानी कि बैटरी जब तक 10% या 5% तक न पहुंच जाये. वहीं, जब फोन चार्ज पर लगाते भी हैं, तो उसे चार्ज पर ही इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं या फिर घंटों तक फूल चार्ज होने के लिए छोड़ देते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. हमेशा स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए 80-20 रूल को फॉलो करना चाहिए. यानी कि स्मार्टफोन की बैटरी कभी भी 20% से नीचे नहीं जाने दें और 80% से ज्यादा चार्ज न करें. क्योंकि, 0% तक बैटरी डिस्चार्ज होना और 100% तक पूरा चार्ज होना, दोनों ही बैटरी के लिए खराब होते हैं.
क्यों नहीं करना चाहिए 0% से 100% तक चार्ज?
आजकल के ज्यादातर स्मार्टफोन लिथियम-आयन (Lithium-ion) बैटरी के साथ आते हैं, जो ज्यादा चार्ज होने और बहुत ज्यादा डिस्चार्ज होने पर जल्दी कमजोर हो जाती हैं. पुरानी एसिड बैटरी पर इस पैटर्न का कोई असर नहीं पड़ता था, लेकिन 0% तक बैटरी डिस्चार्ज होने से आज के लिथियम-आयन बैट्रिस पर ज्यादा दबाव पड़ता है. वहीं, 100% तक चार्ज रखने से बैटरी जरूरत से ज्यादा गर्म होने लगती है. ऐसे में लंबे समय तक 0%-100% चार्जिंग पैटर्न फॉलो करने से बैटरी की लाइफ जल्दी खत्म हो जाती है, जिसका असर आपके फोन पर देखने को मिलता है. इसलिए जरूरी है कि फोन चार्ज करने के लिए हमेशा 80-20 रूल ही फॉलो करना चाहिए.
80-20 रूल से क्या फायदा होता है?
- इससे फोन की बैटरी लाइफ लंबे समय तक बनी रहेगी.
- ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम नहीं होगी.
- चार्ज जल्दी खत्म होने जैसी समस्या नहीं होगी.
- बैटरी रिप्लेसमेंट की जरूरत जल्दी नहीं पड़ती है.
- इन बातों का जरूर रखें ध्यान
- फोन को गलती से भी रातभर चार्ज पर लगा कर न छोड़ें .
- अगर फोन चार्ज पर लगाने के कुछ देर बाद गर्म हो गया है, तो उसे तुरंत चार्ज से निकाल दें.
- लोकल या सस्ते चार्जर की जगह ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन बन जाएगा बिजली जैसा तेज, एंड्रॉयड में क्लियर करें कैश
यह भी पढ़ें: लैपटॉप चार्जर की केबल के बीच में ये बॉक्स क्यों होता है? जानिए इसका असली काम

