कोडरमा. जिले में 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को आम लोगों व वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय से झुमरीतिलैया महाराणा प्रताप चौक, झंडा चौक होते हुए सुभाष चौक तक बाइक रैली का आयोजन किया गया. रैली का शुभारंभ डीसी ऋतुराज, एसपी अनुदीप सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर व डीटीओ विजय कुमार सोनी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया. रैली में काफी संख्या में बाइक चालक व अन्य लोग शामिल हुए. रैली के माध्यम से वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी, मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी, शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील के साथ-साथ सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार व अन्य मौजूद थे.
जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी समस्याएं
कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में फरियादी शामिल हुए. अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया. डीसी ने जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने का भरोसा देते हुए उनके आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को प्रेषित कर दिया. शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में भूमि मापी, आवास आवंटन, अवैध वसूली, मनमाने तरीके से कार्य किये जाने, अवैध जमाबंदी आदि से संबंधित मामले आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

