9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime News: बिहार में बिजनेसमैन को मारी गोली, सीसीटीवी फुटेज में दिखा अपराध का बेखौफ चेहरा

Bihar Crime News: बिहार में एक बार फिर बिजनेसमैन को निशाना बनाया गया. पटना में बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारी. इस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि पहले से घात लगाए अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारी और मौके से फरार हो गए.

Bihar Crime News: पटना के मनेर थाना इलाके में बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना उस समय हुई जब दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था. गोली लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

तीन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

घायल दुकानदार की पहचान संजय सोनी के रूप में हुई है, जो मनेर में स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े हैं. जानकारी के अनुसार, तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और कंधे में गोली मारकर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इस तरह से एक बार फिर बिहार में अपराधियों ने बिजनेसमैन को निशाना बनाया है.

CCTV फुटेज में क्या दिखा?

घटना का CCTV फुटेज सामने आ गया है, जिसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि पहले से तीन अपराधी घात लगाये बैठे हुए थे. जब दुकानदार आया तो उसे घेरकर पहले हाथापाई की. जब दुकानदार चिल्लाने लगा तो, उसे अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया और तीनों अपराधी मौके से भाग निकले.

दानापुर एएसपी ने क्या कहा?

घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. इसके अलावा अपराधियों की एक बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. दानापुर एएसपी शिवम धाकड़ ने कहा, घटना मनेर थाना इलाके में हुई, जहां सोना-चांदी के दुकानदार को गोली मारी गई. घायल का इलाज चल रहा है. मौके से साबूत जुटाए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read: Amrit Bharat Express: भागलपुर के इस रेलवे स्टेशन पर होगा अमृत भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज, इन रूट से होते हुए पहुंचेगी बंगाल

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel