9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amrit Bharat Express: भागलपुर के इस रेलवे स्टेशन पर होगा अमृत भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज, इन रूट से होते हुए पहुंचेगी बंगाल

Amrit Bharat Express: भागलपुर के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर अब अमृत भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज होने वाला है. इससे बंगाल से महाराष्ट्र तक की रेल कनेक्टिविटी मजबूत होने वाली है. इससे लोगों को बड़ी सहूलियत मिल सकेगी.

Amrit Bharat Express: बिहार में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कई पहल किए जा रहे हैं. ऐसे में अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव एक और बड़े स्टेशन पर होने वाला है. दरअसल, कटिहार-बरौनी रेलखंड स्थित नवगछिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत एक्सप्रेस का ऑफिशियल ठहराव मिलने से कोसी-अंग क्षेत्र के यात्रियों के लिए रेल यात्रा और अधिक सुगम हो गई है.

बंगाल से महाराष्ट्र तक होगी सीधी कनेक्टिविटी

रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी लेटर के अनुसार (गाड़ी संख्या 11031/11032) पनवेल-अलीपुरद्वार अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस को स्वीकृति दी गई है, जिसमें नवगछिया स्टेशन का कॉमर्शियल स्टॉपेज शामिल किया गया है. इससे बंगाल से महाराष्ट्र तक की सीधी, तेज और आधुनिक रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी.

इन रूट से होते हुए बंगाल पहुंचेगी ट्रेन

रेलवे पदाधिकारियों के अनुसार, ट्रेन नंबर 11031 पनवेल-अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस हर सोमवार को और ट्रेन नंबर 11032 अलीपुरद्वार-पनवेल अमृत भारत एक्सप्रेस हर गुरुवार को परिचालित होगी. यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, हाजीपुर, हसनपुर रोड, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, न्यू जलपाइगुड़ी और सिलीगुड़ी होते हुए अलीपुरद्वार तक चलेगी.

रोजगार, व्यापार और शिक्षा को बढ़ावा

इसे लेकर स्थानीय भाजपा नेता मुकेश राणा ने कहा कि नवगछिया स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव क्षेत्र के विकास, रोजगार, व्यापार, शिक्षा और भविष्य में पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित होगा. मालूम हो, अब पटना से मुंबई के लिए भी अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी. दिल्ली के बाद पूर्व मध्य रेल प्रशासन अब मुंबई के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. सूत्र की माने तो, दानापुर मंडल के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे की ओर से भेजे गये रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव पर सहमति भी मिल गयी है.

Also Read: Bihar News: बिहार DGP का बड़ा खुलासा, राज्य में 60% अपराध का कारण जमीन विवाद, अब क्या करेंगे मंत्री विजय सिन्हा?

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel