सतगावां. नावाडीह पंचायत के बाद खेल मैदान में गुरुवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल सुपर चैलेंजर ढाब व टेहरो के बीच खेला गया. सुपर चैलेंजर ढाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. सुपर चैलेंजर ने 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 91 रन बनाये. वहीं जवाबी पारी खेलते हुए टेहरो की टीम 10 ओवर में सात विकेट खोकर मात्र 56 रन बना सकी. राहुल कुमार मैन ऑफ द मैच बने. विक्की कुमार ने पूरे टूर्नामेंट में 70 रन बनाकर 12 विकेट लिये. उन्हें मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. युवा क्लब टेहरो व बाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को मुख्य अतिथि जिप प्रतिनिधि धनंजय यादव, टेहरो मुखिया सदानंद कुमार व मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत यादव ने शील्ड देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि जिप प्रतिनिधि धनंजय यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत ही जरूरी है, खेलकूद से खिलाड़ियों के अंदर छिपा प्रतिभा को देखा जा सकता है. अंपायर की भूमिका आशीष कुमार व प्रिंस कुमार ने निभायी. मौके पर उपमुखिया महेंद्र राजवंशी, विपुल कुमार, विक्रम कुमार, सुजीत कुमार, नीरज कुमार, सनोज कुमार, विकास सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

