11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी का बिजली तार बरामद, तीन गिरफ्तार

सूचना पर थाना प्रभारी विकास पासवान के नेतृत्व में टीम ने छापामारी की.

कार्रवाई. पुलिस ने सूचना पर चलाया छापामारी अभियान कोडरमा. चोरी का बिजली का तार खपाने की तैयारी में जुटे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कंटेनर चालक लवकुश (पिता भजनलाल, निवासी पिपरौल, पुख्ता थाना उझानी बदाउं, यूपी), राजेश कुमार (पिता सहदेव प्रसाद यादव, निवासी बजरंग नगर रेलवे लाइन के बगल में) व कुशाग्र (पिता स्व नागेश्वर प्रसाद सिंह, निवासी बजरंग नगर बिजली ऑफिस के पीछे कोडरमा) शामिल हैं. इनके पास से टाटा कंटेनर वाहन (एचआर38एजी-0524), बिजली का तार 15 बंडल व एल्यूमीनियम का तार 15 बंडल बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, एसपी अनुदीप सिंह को सूचना मिली थी कि कोडरमा थाना क्षेत्र के बागीटांड़ आइटीआई कॉलेज के बगल में स्थित ग्रीन हील होटल के पीछे प्लास्टिक गोदाम से चोरी हुए बिजली के तार को खपाने के लिए कंटेनर में लोड किया जा रहा है. सूचना पर थाना प्रभारी विकास पासवान के नेतृत्व में टीम ने छापामारी की. इस दौरान कंटेनर वाहन पर लोड कर ले जाने के लिए रखा गया तार बरामद हुआ. साथ ही इस कांड को अंजाम देने में जुटे तीन आरोपियों को मौके पर पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपी संबंधित तार के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सुनील कुमार बगोदर गिरिडीह निवासी द्वारा एल्यूमीनियम तार कहीं से लाकर रखा गया था, जिसे तीनों खपाने के लिए कंटेनर पर लोड कर रहे थे. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. फरार आरोपी की तलाश में छापामारी करने की तैयारी की जा रही है. छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा अवर निरीक्षक धनेश्वर कुमार, राजीव रंजन कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel