झुमरीतिलैया. होली के मौके पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कोडरमा होकर गुजरने वाली विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है़ इन गाड़ियों का संचालन गया, कोडरमा, पारसनाथ और नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन के रास्ते होगा़ होली के समय ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है़ इस समस्या को हल करने के लिए रेलवे ने ग्वालियर से पुरी और पुरी से ग्वालियर के बीच विशेष ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है़ ग्वालियर से पुरी जाने वाली होली विशेष ट्रेन (01929) 14 से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी़ वहीं पुरी से ग्वालियर लौटने वाली होली विशेष ट्रेन (01930) 15 से 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी़ धनबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि रेलवे यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है़ इससे त्योहार के मौके पर यात्रियों को बेवजह की परेशानियों से बचाया जा सकेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

