कोडरमा. सरकार की योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करने, ग्राम सभा स्तर पर योजनाओं के चयन व स्वीकृत योजनाओं का वितरण लाभुकों के बीच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को मरकच्चो प्रखंड के चोपनाडीह, महुगाय, पुरनानगर और डोमचांच प्रखंड के ढोलाकोला, परहो और जोनपुर पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. डोमचांच के पारहो पंचायत में आयोजित शिविर में डीसी ऋतुराज शामिल हुए. अपने संबोधन में डीसी ने कहा कि ग्रामीण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ के लिए आवेदन करें. गांव स्तर पर कोई भी अर्हता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे. हर व्यक्ति को योजना का लाभ मिले. उन्होंने कहा कि इन शिविरों का मुख्य लक्ष्य ग्रामीणों को प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित करना तथा योजनाओं का शत-प्रतिशत अच्छादन सुनिश्चित करना है. शिविर में डीसी के साथ बीडीओ व अन्य ने लाभुकों के बीच जॉब कार्ड, धोती-साड़ी, अबुआ आवास योजना के तहत चाबी, सर्वजन पेंशन योजना के तहत दिव्यांग पेंशन का स्वीकृति पत्र प्रदान किये. इसके अलावा बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बेहतर बागवानी करनेवाले लाभुकों को प्रशस्ति पत्र दिये गये. ज्ञात हो कि 16 सितंबर को डोमचांच प्रखंड के नावाडीह, मधुबन, बेहराडीह मसनोडीह, बंगाखलार एवं ढाब और जयनगर प्रखंड के जयनगर पूर्वी, जयनगर पश्चिमी, कटहाडीह, डंडाडीह एवं ककरचोली पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा. पंचायत भवन का किया निरीक्षण: इधर, डीसी ऋतुराज ने डोमचांच प्रखंड के सुदूरवर्ती पारहो स्थित पंचायत भवन रूपायडीह का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पंचायत भवन की भौतिक स्थिति के साथ-साथ योजना पंजी, स्टॉक रजिस्टर, कैश बुक, पंचायत ज्ञान केंद्र तथा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित अभिलेखों की जांच की. डीसी ने ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली. संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने पंचायत ज्ञान केंद्र के संचालन में सुधार एवं नियमितता सुनिश्चित करने पर भी बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

