जयनगर. भारी बारिश से सब्जियों की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. कई सब्जियां बाजार से गायब हो चुकी हैं या फिर महंगे दामों में मिल रही है. जिउतिया के नहाय-खाय व पारण को लेकर सब्जियों की कीमत में उछाल आयी है, लेकिन महंगाई के बाद भी किलो में खरीदने वाले लोगों ने पाव में सब्जियां खरीदी. चुटियारो के किसान व सब्जी विक्रेता बाबू चंद साव ने बताया कि जिन सब्जियों की जिउतिया में जरूरत है, उसकी बिक्री हो रही है, मगर बिक्री की मात्रा कम है. फिलहाल बाजार में सतपुतिया झिंगी 120 रुपये किलो, देहाती झिंगी 100 रुपये, नोनी का साग 100 रुपये, खीरा 50 रुपये, केला 50 रुपये, कंदा 50 रुपये, पोई साग 40 रुपये, बैंगन 40, टमाटर 40-50, भिंडी 40, कद्दू 40, हरा मिर्च 80 व लहसून 100 रुपये की दर से बिके. हालांकि आलू प्याज की कीमत स्थित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

