18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..पशुधन विकास योजना को लेकर समीक्षा

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई.

मरकच्चो. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 2025-26 के लाभुकों के चयन को लेकर समीक्षा की गयी. मौके पर बीडीओ हुलास महतो ने बताया कि पशुपालन प्रभाग एवं गव्य प्रक्षेत्र के लाभुक जनित योजनाओं के तहत पंचायतों के ग्राम सभा से अनुशंसित लाभुकों की सूची प्रखंड मुख्यालय को प्राप्त होती है. इन सूची से योग्य लाभुकों का चयन कर जिला स्तरीय समिति कोडरमा को योजनावार/कोटिवार लक्ष्य के अनुसार भेजने का प्रावधान है, जिसे लेकर बैठक में समीक्षा की गयी. मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी अरविंद सिंह, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार आदि मौजूद थे. ..अक्षय नवमी धूमधाम से मनाया प्रतिनिधि मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय मरकच्चो समेत प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में अक्षय नवमी के त्योहार श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ गुरुवार को महिलाओं ने मनाया. अक्षय नवमी के अवसर पर प्रखंड के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर खुद तथा परिजनों के लिए मंगल कामना की. अक्षय नवमी के अवसर पर गुरुवार को क्षेत्र की महिलाओं ने आंवला वृक्ष के नीचे खिचड़ी समेत अन्य शाकाहारी भोजन बनाया व ग्रहण किया. यह क्रम लगभग दिनभर चलता रहा. इस अवसर पर महिलाएं भुआ व श्रृंगार के सामान समेत कपड़े आदि दान भी किये. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन भुआ के साथ की गई दान काफी फलदायी होती है. वहीं ज्योतिष एवं खगोलीय दृष्टिकोण से भी इसकी महत्ता है. आंवला वृक्ष के नीचे बैठकर सामूहिक भोजन करने से गलत प्रवृत्तियों का नाश होता है, तथा लोगों के मन में अच्छे विचार उत्पन्न होते हैं. साथ ही इस दिन किया गया कार्य अक्षय रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel