जयनगर. घंघरी निवासी रामू पंडित, द्रौपदी देवी, रवींद्र पंडित, संगीता देवी की ओर से छह फरवरी से श्री श्री 1008 शिव महापुराण सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. छह फरवरी को कलश यात्रा, पंचांग देव पूजन, मंडप प्रवेश व महाआरती होगी. सात को दैनिक पूजन, व्यास पूजन, संध्या पहर प्रवचन, आरती व प्रसाद वितरण, आठ को दैनिक पूजन, अधिवास, प्रवचन, नौ को नगर भ्रमण, प्रवचन, प्रसाद वितरण, 10 को प्राण प्रतिष्ठा, प्रवचन, प्रसाद वितरण, 11 व 12 को प्रवचन, प्रसाद वितरण, 13 को प्रवचन व महाभिषेक होगा. 14 फरवरी को दैनिक पूजन, सामूहिक हवन, पूर्णाहुति व महाभंडारा होगा. यह जानकारी शशि पांडेय ने दी. यज्ञ के आचार्य पंडित राजकुमार शास्त्री गोहाल, वैदिकाचार्य पंडित अजय कृष्ण शास्त्री वाराणसी तथा कथा व्यास मानस मंजरी प्रियंका शास्त्री ब्रजधाम होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

