10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम ने जीवन को मजबूत बनाने का किया काम: मंत्री

शिव वाटिका में जीएसटी सरलीकरण एवं स्वदेशी अपनाओ आत्मनिर्भर भारत बनाओ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ.

कोडरमा. जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से शिव वाटिका में जीएसटी सरलीकरण एवं स्वदेशी अपनाओ आत्मनिर्भर भारत बनाओ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. अध्यक्ष प्रदीप केडिया ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का स्वागत किया. महासचिव राम रतन महर्षि ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मान किया. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजनों के जीवन को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम किया है. बजट में आयकर की छूट को 12 लाख कर एवं 22 सितंबर को जीएसटी दर के दो स्लैब 12 प्रतिशत एवं 28 प्रतिशत को समाप्त कर खाने-पीने की वस्तुओं एवं रसोई की वस्तुओं पर जीएसटी से छूट देकर एवं 12 प्रतिशत जीएसटी वाली वस्तुओं को पांच प्रतिशत दर में लाकर एवं 28 प्रतिशत जीएसटी दर वाली वस्तुओं को 18 प्रतिशत जीएसटी दर में लाकर, जीएसटी के सुधारों को दुर्गा पूजा पर 22 सितंबर से लागू कर त्योहार पर महिलाओं के लिए विशेष उपहार दिया है. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का आह्वान किया. कहा कि स्वदेशी का नारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दिया था. प्रधानमंत्री का भी इस पर विशेष जोर है. कार्यक्रम में महेश दारूका प्रदीप हिसारिया, संजय अग्रवाल, जगदीश संघई, अभिषेक अग्रवाल, रोटरी अध्यक्ष संतोष सिन्हा, भारत विकास परिषद की क्षेत्रीय सचिव जयंती सेठ, इनरव्हील सदस्य सरिता विजय, जीवन बीमा निगम के अमित कुमार आदि ने भी अपने विचार रखें. मौके पर रमेश सिंह, कृष्णा बरहपुरिया, नितेश चंद्रवंशी, राजकुमार यादव, महेंद्र सिंह, किशन संघई, गोपाल सर्राफ, राहुल जैन, विनय सिंह, मनीष कपसीमें, राजू शर्मा, राजीव अग्रवाल, अमित गुप्ता, अनिल खाटूवाला, अंजना केडिया, नीलम महर्षि, मुक्ता बरहपुरिया, कविता दारूका, नेहा कुटरियार, रीना सिंह ,सुनिति सेठ, मंजू कंधवे आदि मौजूद थे. संचालन राम रतन महर्षि ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के परियोजना निदेशक अविनाश सेठ ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel