मरकच्चो. थाना क्षेत्र के बंधन चौक से बुधवार की रात वन विभाग की टीम ने लकड़ी का बोटा लदी पिकअप वैन काे जब्त किया है़ जानकारी के अनुसार रेंजर रवींद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम बेरहवा जंगल में डेरा डाले हाथियों के झुंड को भगाने गयी थी़ इसी क्रम में उनकी नजर बंधन चौक के समीप लकड़ी लेकर जा रही पिकअप वैन पर पड़ी. वन विभाग की टीम को देखते ही चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया. इसके बाद टीम ने उक्त वैन को अपने कब्जे में ले लिया़ रेंजर ने बताया कि वैन में डेढ़ से दो लाख रुपये की लकड़ी लदी थी. इसमें सम्मिलित लोगों की पहचान भी कर ली गयी है़
पार्किंग से तीन बाइक की चोरी
कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत सलयडीह में आयोजित महायज्ञ को लेकर बनायी गयी पार्किंग से बाइक संख्या जेएच-12इ-0451, जेएच-12जे-6711 व जेएच-12एल-1653 चोरी हो गयी. इसे लेकर इंदवारा निवासी सचिन सिंह, महथाडीह डोमचांच निवासी विनोद पंडित और बिरजामू डोमचांच निवासी ने आजाद अंसारी ने कोडरमा थाना में आवेदन दिया है़ उन्होंने बताया कि बाइक पार्किंग में खड़ी की थी. वापस लौटे तो बाइक वहां नहीं थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है