दिन भर नहीं हुए सूर्य देवता के दर्शन, न्यूनतम पारा गिर गर 9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा कोहरे के साथ शीतलहर ने बढ़ायी परेशानी, जन जीवन पूरी तरह प्रभावित कोडरमा. जिले भर में शुक्रवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला रहा. इस सीजन में पहली बार ऐसा हुआ, जब दिन भर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और आसमान से लेकर जमीन तक घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की चादर इस तरह लिपटी रही कि 20 मीटर सामने देखना भी मुश्किल हो रहा था. कोहरा के साथ हल्की हवा चलने की वजह से कनकनी भी बढ़ गयी. यही नहीं, ओस की बूंदों ने ठंड को बढ़ाने में और मदद की. इस तरह घना कोहरा, कनकनी व ओस ने पूरे जिले में अचानक ठंड बढ़ा दी है. ठंड बढ़ने से दिन भर जनजीवन प्रभावित रहा. शहर के मुख्य बाजार के साथ ही ग्रामीण इलाकों के बाजारों में भी सन्नाटे वाली स्थिति दिखी. जरूरी काम से ही लोग बाहर निकले. सुबह में कोहरे का असर ज्यादा रहा. हालांकि, दिन भर नेशनल हाइवे पर कोहरे का असर दिखा और वाहन चालक लाइट जलाकर ही सड़क पर चलने को मजबूर दिखे. कम विजिबलिटी होने की वजह से चालकों को वाहन चलाने में खासी परेशानी हुई. कोहरा व शीतलहर की वजह से ठंड बढ़ी, तो न्यूनतम पारा भी गिर कर नौ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री व न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंड बढ़ने की वजह से दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों सहित अन्य को काफी परेशानी हुई. एक तरह से कोहरे का असर दिन भर दिखा. कंबल का वितरण नहीं, अलाव बना सहारा ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे. इधर, जिले में बढ़ी ठंड के बाद भी अब तक प्रशासनिक स्तर से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण की शुरुआत नहीं हुई है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, नगर परिषद की ओर से कुछ जगहों पर अलाव की व्यवस्था जरूर की गयी, जहां लोग राहत पाते दिखे. नगर परिषद के सिटी मैनेजर रणधीर कुमार ने बताया कि कोडरमा स्टेशन के दोनों छोर, झंडा चौक, महाराणा प्रताप चौक व सुभाष चौक के समीप अलाव की व्यवस्था की गयी है. शैक्षणिक संस्थानों में कम रही उपस्थिति ठंड के कारण सरकारी विद्यालयों में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्रों की उपस्थिति में गिरावट दिखी. वहीं कोचिंग संस्थानों और महाविद्यालयों में भी छात्र कम संख्या में पहुंचे. सुबह और शाम की सैर करने वाले लोग भी ठंड के कारण घरों में ही रहना बेहतर समझ रहे हैं. अगले चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम मौसम का मिजाज अगले चार दिनों तक ऐसा ही रहने की संभावना है. अनुमान के मुताबिक 20, 21 व 22 दिसंबर को भी अधिकतम तापमान 20 डिग्री व न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि 23 दिसंबर को अधिकतम 20 डिग्री व न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बढ़ रही ठंड की वजह से आम लोगों को परेशानी हो सकती है. खासकर विभिन्न बीमारियों के शिकार लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. डॉक्टरों के अनुसार, बढ़ रही ठंड के समय ब्लड प्रेशर के मरीजों को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए. ज्यादा ठंड से बच्चों व बुजुर्गों को भी बचाना चाहिए. कोहरे से रेल यातायात प्रभावित कोहरे का असर रेल परिचालन पर भी पड़ा है. कोडरमा रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चल रही हैं. शुक्रवार को नयी दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस लगभग पांच घंटे विलंब से पहुंची. वहीं दिल्ली–धनबाद विशेष ट्रेन 35 घंटे 53 मिनट की देरी से चल रही है. इसके अलावा पटना–हटिया एक्सप्रेस करीब पांच घंटे 30 मिनट विलंब से, पुरुषोत्तम आनंद विहार–पुरी एक्सप्रेस लगभग चार घंटे 30 मिनट और भुवनेश्वर–नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस करीब पांच घंटे विलंब से पहुंची. गरीबों को शीघ्र कंबल उपलब्ध कराये सरकार : विधायक इधर, कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने लोगों से कोहरा, शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आम लोग सावधानी बरतकर सर्दी से अपना व अपने पशुओं का बचाव कर सकते हैं. सर्दी के मौसम में घने कोहरे के दौरान विशेषकर सुबह और रात के समय कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो जाती है. ऐसे में वाहन चालकों को सीमित गति में ही निर्धारित लेन में रहकर और यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करते हुए वाहन चलाना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके. विधायक ने सरकार से विभिन्न जिलों में गरीबों को शीघ्र कंबल उपलब्ध कराने, अलाव की व्यवस्था करने और विद्यालयों के समय में परिवर्तन की भी मांग की है, ताकि लोगों और बच्चों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

