कोडरमा. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को गुमला में कोडरमा और पलामू के बीच मैच खेला गया. इसमें कोडरमा ने अपने पहले मैच में नौ विकेट से पलामू को हराया. पलामू ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में सभी विकेट खोकर 177 रन बनाये, जिसमें ओमप्रकाश ने 35 रन, त्रिशांत ने 23 रन और सुमित ने 20 रन का योगदान दिया. कोडरमा की ओर से आकाश ने तीन विकेट, प्रियांशु ,पीयूष और पंकज ने दो-दो विकेट तथा सुधांशु ने एक विकेट लिया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी कोडरमा की टीम 19.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली. कोडरमा की ओर से पीयूष सिंह ने 61 रन, प्रियांशु ने 61 रन और साकिब ने 39 रन का योगदान दिया. पलामू की ओर से एकमात्र विकेट लेने वाले कुमार सवेस एकमात्र गेंदबाज रहे. कोडरमा के प्रियांशु को मैन ऑफ द मैच दिया गया. कोडरमा की जीत पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

