12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्लोरोफिल स्कूल में जंगल सफारी, बच्चों ने मोहा मन

आयोजन में नन्हे-नन्हे बच्चे खरगोश, चिड़ियां, हाथी, बाघ, भालू के वेष में आये.

कोडरमा. शहर के महाराणा प्रताप चौक के पास संचालित क्लोरोफिल स्कूल में जंगल सफारी का आयोजन किया गया. आयोजन में नन्हे-नन्हे बच्चे खरगोश, चिड़ियां, हाथी, बाघ, भालू के वेष में आये. इस दौरान विद्यालय परिसर का हरा भरा वातावरण बच्चों की किलकारियों से और भी खुशनुमा नजर आया. नन्हें एनिमल कैरेक्टर्स ने रेल बनायी और पूरे परिसर का चक्कर लगाया. डुबी डुबी डम डम और चड्डी पहनकर फूल खिला है जैसे गानों पर बच्चों ने खूब मस्ती की. शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को वन्य जीवों की आवाज और उनके स्वभाव से परिचित कराया. प्ले ग्रुप नर्सरी एवं एलकेजी के कृतिका केसरवानी, अदिति सिंह, मानवी, मनस्वी, पार्थ शर्मा, रुद्र कुमार, शिवांश मोदी, अनाया यादव, कुमार अभिराज, इशिका आर्य, अनंत पंकज, नित्य गुप्ता, जीविका यादव, शिवांश राज, जयवर्धन व अन्य ने अलग-अलग एनिमल कैरेक्टर्स में मन मोहा. प्राचार्या कंचन अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के पीछे अभिभावकों का उत्साह प्रशंसनीय रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्री प्राइमरी की शिक्षिकाओं सीमा जैन, युक्त अग्रवाल, पूनम कुमारी, अनुप्रिया अलका ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel