जयनगर. सीडीपीओ कार्यालय में बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में पूर्व में लिये गये निर्णयों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की गयी. साथ ही आभा आइडी, पोषण वाटिका, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित सेवाओं आदि की समीक्षा की गयी. सीडीपीओ कार्यालय द्वारा संचालित पोषण अभियान, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लैंगिक समानता से जुड़े कार्यक्रम तथा आंगनबाड़ी सेवाओं की प्रगति पर भी चर्चा हुई. बीडीओ श्री कुमार ने महिला पर्यवेक्षिकाओं व कार्यालय कर्मियों को निर्देश दिया कि लाभुकों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करें और समय पर लक्ष्य को पूरा करें. उन्होंने कहा कि सेवाओं की गुणवत्ता के लिए सभी का सक्रिय रहना जरूरी है. मौके पर कार्यालय कर्मियों के अलावे विभिन्न आंगनबाड़ी केदो की सेविकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

