: स्वास्थ्य जांच के बाद मरीजों को दवा भी दी गयी डोमचांच. स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य समिति कोडरमा द्वारा प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफरल अस्पताल डोमचांच में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेले में लोगों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श, स्वास्थ्य जांच एवं आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करायी गयी. स्वास्थ्य मेला में आयुष्मान कार्ड बनाना, शुगर, बीपी की जांच सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच की गयी. मेला का उदघाटन जिप अध्यक्ष रामधन यादव, प्रमुख सत्यनारायण यादव, फुलवरिया मुखिया संजय कुमार मेहता, एसीएमओ डॉ पी मिश्रा व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि यह स्वास्थ्य मेला हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ा अवसर है. जहां लोगों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श, स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ दवा भी मुफ्त दी जा रही है. प्रमुख सत्यनारायण यादव ने कहा कि सरकार की अच्छी पहल है, जो इस तरह का शिविर आयोजित कर रही है. एसीएमओ डॉ पी मिश्रा ने कहा यह स्वास्थ्य मेला हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ा अवसर है. सरकार की इस पहल की उन्होंने सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है. बीडीओ भोला पांडेय व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष राज ने कहा कि यह मेला क्षेत्रवासियों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. मेला में 425 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. मौके पर डॉ चंद्र मोहन प्रसाद, विक्रम सोनू, राज कुमार यादव, सोहेब खान, मोतीलाल दास, प्रदीप कुमार, सुजीत कुमार, शहनवाज अंसारी, बाल मुकंद प्रसाद, डॉ चंद्रमोहन कुमार, डॉ टिकेश्वर नाथ, डॉ विश्वनाथ विपुल, डॉ राजेश कुमार दुबे, शोएब खान, राजकुमार रविदास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

