23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 वर्ष पूरा होने के बाद ही दें अपने बच्चों को बाइक

आदर्श शिशु प्लस टू विद्यालय बाघमारा में आत्मरक्षा एवं सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

जयनगर. आदर्श शिशु प्लस टू विद्यालय बाघमारा में आत्मरक्षा एवं सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रोफेसर दशरथ प्रसाद राणा ने की, संचालन अंग्रेजी के वरीय शिक्षक पिंटू कुमार पांडेय ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में जयनगर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह, विशिष्ट अतिथि बीडीओ गौतम कुमार उपस्थित थे. थाना प्रभारी उमानाथ सिंह ने कहा कि आये दिन लोग सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं. इसे लेकर हम सभी को सजग होने की आवश्यकता है. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने से लोग हादसे की शिकार हो रहे हैं. बीडीओ ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को बाइक देते हैं, लेकिन अनुभव नहीं होने के कारण कई तरह की घटनाएं घटती हैं. विद्यार्थियों की उम्र 18 साल से अधिक होने पर ही बाइक दें. कार्यक्रम को जिप सदस्य केदारनाथ यादव, मुखिया गणपत यादव, सहायक अभियंता तारीख अनवर खान, प्राचार्य प्रो दशरथ प्रसाद राणा, निदेशक रामदेव प्रसाद यादव, उपप्राचार्य लक्ष्मण चंद्र यादव, को-ऑर्डिनेटर सह परीक्षा नियंत्रक मनीष सिन्हा ने भी संबोधित किया. मौके पर शिक्षक महेश्वर पांडेय, प्रभु यादव, विनोद यादव, सिकंदर यादव, शंकर दास, प्रकाश यादव, महेश यादव, सतीश रंजन, सुनील पांडेय, रामू यादव, विक्रम पांडेय, वीरेंद्र यादव, रणजीत सिंह, सुजीत राज, दिवाकर राणा, सुभाष चंद्र विश्वास, महानंद राणा, सकलदेव साव ,अर्जुन राय, श्वेता कुमारी, हेमंती कुमारी, प्रियंका कुमारी ,रोशनी कुमारी, सहित अन्य लोगों ने मुख्य भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel