झुमरीतिलैया. गांधी उच्च विद्यालय में कक्षा नवम की छात्रा लक्ष्मी कुमारी को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रेरणा पुरस्कार (इंस्पायर अवार्ड) से सम्मानित किया गया है. इस उपलब्धि के तहत लक्ष्मी को दस हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. लक्ष्मी ने इमरजेंसी निकास संकेतक (इमरजेंसी एग्जिट इंडिकेटर) बनाकर अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का परिचय दिया है. यह खोज आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को सुरक्षित बाहर निकलने का मार्ग दिखाने में सहायक होगी. इस नवाचार से उसने यह साबित कर दिया कि युवा पीढ़ी के पास दूरदर्शिता और नवाचार की असीम संभावनाएं हैं, जो भारत के भविष्य को विकासशील से विकसित राष्ट्र में बदलने का हौसला रखती हैं. लक्ष्मी की इस सफलता में विज्ञान शिक्षिका चंद्रश्वेता की महत्वपूर्ण भूमिका रही. उनके मार्गदर्शन में लक्ष्मी ने अपनी वैज्ञानिक सोच को नया आयाम दिया. विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा भारद्वाज ने लक्ष्मी और उनकी शिक्षिका को बधाई देते हुए कहा कि यदि शिक्षक सही दिशा दें, तो सरकारी विद्यालयों के छात्र भी असाधारण उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के नवाचार से सरकारी विद्यालयों को लेकर बनी भ्रांतियां दूर होंगी. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विनोद दास, अरुण कुमार पाल, ज्योत्स्ना नीरज टोप्पो, अजय कुमार व शिव शंकर भगत ने कहा कि लक्ष्मी जैसी प्रतिभावान छात्रा ही देश का भविष्य उज्ज्वल बनायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है