कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत चिगलाबर के समीप सवारी जीप के पलट जाने से चार छात्राएं घायल हो गयीं. घायलों में पिपचो जयनगर निवासी 14 वर्षीय ज्योति कुमारी , साल्या इकराम, नेहा कुमारी और कल्पना कुमारी के नाम शामिल हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक पिपचो जयनगर से सवारी जीप में सवार होकर छात्राएं परीक्षा देने आरएलएसवाइ कॉलेज गयीं थीं. परीक्षा के उपरांत उसी वाहन से लौट रही थीं. चिगलाबर के समीप पहुंचते ही सवारी जीप अनियंत्रित होकर पलट गयी.
बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
मरकच्चो. अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा ने बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के दरदाही चोपनाडीह ग्रामीण पथ स्थित सोनेडीह के समीप से अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. जानकारी अनुसार उक्त ट्रैक्टर केशो नदी से बालू लोड कर घोरथम्भा की ओर जा रहा था. इसी दौरान सीओ ने ट्रैक्टर को रुकवाकर और बालू से संबंधित कागजात मांगे. किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर सीओ ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

