जयनगर. भाकपा माले की बैठक शनिवार को हिरोडीह में पार्वती देवी के आवास पर हुई. यहां पश्चिम जोन लोकल कमेटी का पुनर्गठन किया गया. अध्यक्षता एक्टू के जिला सचिव विजय पासवान ने की. बैठक में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से मसरूल होद अंसारी सचिव चुने गये. वहीं कमेटी में राजेन्द्र यादव, मंसूर आलम इंद्रदेव यादव, द्रौपदी देवी, राजकिशोर यादव, जागेश्वर साव, जानकी राणा, देवानंद सिंह, दशरथ राणा शामिल किये गये. इधर, जयनगर मध्य जोन लोकल कमेटी का गठन पिपचो में असगर अंसारी की अध्यक्षता में हुई. यहां पर्यवेक्षक चांद अख्तर भी थे. असगर अंसारी को लोकल कमेटी का सचिव चुना गया. कमेटी में महेंद्र चौधरी, जहीर अंसारी, राजेंद्र दास, संजय यादव, मेहंदी हुसैन, कालेश्वर राणा, सलीम खान, महेश सोनी, तस्लीम खान, सफदर अंसारी को शामिल किया गया. प्रखंड सचिव मुंन्ना यादव ने कहा कि लोकल कमेटी के साथ ब्रांच कमेटी का भी गठन कर संगठन के निचले ढांचा को मजबूत कर पार्टी बड़े आंदोलन की ओर बढ़ेगी. 14 अक्टूबर को राजधनवार में होनेवाले पार्टी क्लास में प्रखंड कमेटी के सभी साथी भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

