जयनगर. ग्राम पंचायत कांको स्थित पंचायत भवन के सामने मैदान में जिउतिया पर झूमर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि झूमर हमें हमारी सभ्यता संस्कृति की याद दिलाता है. इससे लोग धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं. डीजे की ओर आकर्षित होते जा रहे हैं, जबकि यह परंपरा हमारी सभ्यता से जुड़ी है. मौके पर जिप सदस्य महादेव राम, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष श्यामदेव यादव, जेएलकेएम के केंद्रीय प्रवक्ता रविशंकर यादव, अरुण रजक, सुरेंद्र यादव, कमल किशोर यादव, बद्री पंडित, मुन्नी लाल यादव, रामप्रवेश यादव, रामानंद भारती, दशरथ पासवान, कामेश्वर भारती, मनोज शर्मा, दिनेश यादव, प्रकाश चंद, मनी पंडित, रामदेव पंडित, मनोज शर्मा, सौदागर रविदास, दिनेश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

