जयनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के पूसा स्थित राष्ट्रीय कृषि से प्रधानमंत्री धनधान्य कृषि योजना तथा अन्य कृषि योजनाओं का शुभारंभ किया. इसको लेकर कृषि विज्ञान केन्द्र जयनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के लगभग 400 किसान शामिल हुए. किसानों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा. पीएम के संबोधन के पूर्व विज्ञानी डॉ चंचीला कुमारी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. केवीके प्रमुख डॉ एकके राय ने कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों और फसलों के उन्नत पैकेज ऑफ प्रैक्टिसेज की जानकारी दी. डॉ भूपेन्द्र सिंह तथा विनय कुमार ने प्राकृतिक खेती के सिद्धांतों और व्यावहारिक पहलुओं पर एक लाइव प्रदर्शन किया. देवरूप घोष एवं डॉ मनीष कुमार ने मुख्य तिलहनी फसलों के लिए सुधारित पैकेज ऑफ प्रैक्टिस प्रस्तुत किये. डॉ चंचिला कुमारी तथा नुपुर चौधरी ने किसानों को राष्ट्रीय कीट सर्वेक्षण प्रणाली एवं किसान शिकायत निवारण प्रणाली की जानकारी दी. कार्यक्रम का उदघाटन जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश स्वाइन, केवीके प्रमुख डॉ एक के राय आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

