कोडरमा. अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की जिला स्तरीय बैठक गोल्डन मार्केट में जिलाध्यक्ष गोविंद प्रसाद बिहारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला कमेटी का विस्तार किया गया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार वर्मा, शशिकांत वर्मा, मुन्ना पोद्दार, डॉ ओम प्रकाश पोद्दार, सुंदर सोनी, अधिवक्ता धीरेंद्र वर्मा, अजय वर्मा, संगठन मंत्री महेश कुमार सोनी, संतोष वर्मा, सुरेश स्वर्णकार, अनिल कुमार सोनी, अशोक स्वर्णकार,महेश स्वर्णकार व पिंटू स्वर्णकार को चुना गया. वहीं मीडिया प्रभारी अजय वर्मा उर्फ पप्पू सोनी को बनाया गया. बैठक में अध्यक्ष गोविंद प्रसाद बिहारी के अलावा अवधेश सेठ, सुरेंद्र स्वर्णकार, बबलू सोनी, दुर्गा वर्मा ,दशरथ वर्मा, बबलू सोनी ,पप्पू सोनी, जितेंद्र सोनी, रंजीत सोनी, महेश सोनी आदि मौजूद थे.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंटीन का उद्घाटन
मरकच्चो. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को कैंटीन खुली. उद्घाटन प्रमुख विजय कुमार सिंह, बीडीओ हुलास महतो, पूर्व प्रमुख सावित्री देवी व समाजसेवी रविशंकर तिवारी मंटू ने संयुक्त रूप से किया. कैंटीन का संचालन महिला समूह के लक्ष्य महिला मंडल की सदस्य सावित्री देवी द्वारा संचालित किया जायेगा. मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ प्रदीप बैठा ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन मरीजों का आना जाना लगा रहता है. अस्पताल में डिलीवरी सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग भर्ती भी होते हैं. कैंटीन खुलने से मरीजों को भोजन की समस्या नहीं होगी. इस अवसर पर डाॅ प्रदीप बैठा, डाॅ आकांक्षा, डाॅ श्रीकांत, जेई निखिल कुमार, सतीश सिंह, मनोज सिंह, धर्मेंद्र कुमार, मनोज सिंह, गंगाधर दास, सतीश वर्णवाल, नीरज साव, शंभू कुमार, सलोनी कुमारी, रीता शर्मा, अर्जुन महतो, देवानंद दास समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है