जयनगर. शारदीय नवरात्र के सफल संचालन के लिए दुर्गा मंडप परिसर गोहाल में ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता आचार्य बसंत शास्त्री ने की, संचालन शिशुपाल सिंह ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम के संचालन के लिए वॉलेंटियर तैनात करने व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्णय लिये गये. बसंत शास्त्री ने कहा कि इस वर्ष भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. समिति के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि इस वर्ष दो अक्टूबर को विजया दशमी के दिन दुगोला का आयोजन होगा. मौके पर मनोज सिंह, शिशुपाल सिंह, विजय राणा, साजन सिंह, सन्नी राणा, अरविंद, निशांत सिंह, दीपक राणा, मनोज दास, जयप्रकाश सिंह, ललन राणा, विकास सिंह, नागेश्वर सिंह, यशपाल सिंह, सूरज कुमार पांडेय, संजय दास, संजय कुमार सिंह, लकी सिंह, रणवीर सिंह, शुभम पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

