झुमरीतिलैया. बासकटवा-नाथगंज रेलखंड के बीच यादुग्राम हॉल्ट के पास अचानक भूस्खलन से यात्रियों की धड़कनें थम गयी. पहाड़ से गिरा एक बड़ा पत्थर का टुकड़ा सीधे डाउन लाइन की पटरियों पर आ गिरा, जिससे मार्ग पर रेल परिचालन बाधित हो गया. इससे दोपहर लगभग 1.30 बजे से 4,10 बजे तक डाउन लाइन की व्यवस्था अस्त-व्यस्त रही. इस दौरान पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, राजगीर यात्री गाड़ी और मालगाड़ी को रोकना पड़ा. सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची. भारी उपकरणों और कर्मियों की मेहनत से पत्थर को हटाया गया, उसके बाद यातायात सुगम हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

