कोडरमा बाजार. सृजन महिला विकास मंच और क्राइ के तत्वावधान में जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ वसुंधरा गार्डन में 16 दिवसीय जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें जिले के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, महिलाओं और किशोरियों ने भाग लिया़ उद्घाटन कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार, जिप सदस्य शांति प्रिया, लक्ष्मण यादव व डीसीपीओ संतोष ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया़ मौके पर सृजन महिला विकास मंच की सचिव नरगिस ने कहा कि सृजन महिला विकास मंच पिछले कई वर्ष से महिलाओं और किशोरियों के हक, अधिकार, शिक्षा के लिए कार्य कर रहा है़ जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में महिलाओं और किशोरियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जा रहा है़ थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने कहा कि महिलाओं और युवतियों के हक, अधिकार और विकास के लिए मंच बेहतर कार्य कर रहा है़ जिप सदस्य शांति प्रिया ने कहा कि आज के आधुनिक युग में पुरुषों के कंधे से कंधा मिला कर महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत अपनी प्रतिभा को साबित कर रहीं हैं, इसके बावजूद आज भी महिलाएं और युवतियां किसी न किसी प्रकार की हिंसा का शिकार होने को मजबूर है. वहीं अधिवक्ता सुमन जायसवाल ने महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा व विकास के लिए अदालत द्वारा उपलब्ध सुविधाओं तथा कानूनी अधिकारों पर विस्तृत जानकारी दिया़ इस अवसर पर अर्चना ज्वाला, प्रियंका कुमारी, अनिता कुमारी आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है