13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.

प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना प्रदर्शन के मुख्य वक्ता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अजय कृष्ण ने डोमचांच थाना पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस थाने में दो तरह के नियम कानून चलता है. आमजनता जब कोई प्राथमिकी दर्ज करवाना चाहती है, तो इसमें समय लग जाता है. वहीं रसूख लोगों के आवेदन पर तुरंत कार्रवाई होती है. उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं हुआ तो बाध्य होकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा. धरना के उपरांत 5 सूत्री मांगपत्र डीसी/एसपी को सौंपा गया. मौके पर सावित्री देवी, बजरंगी यादव, श्यामली सिंह, रवि भुला ,मंजरी देवी, अनिया देवी, फागुनी देवी, पुतुलवा देवी, कांति देवी, मुरली प्रसाद, मालती देवी, बच्चू भुला, विक्रम कुमार , सहदेव राम, सिकन्दर राय आदि मौजूद थे. आवास संकल्प सभा का आयोजन (फोटो) 12कोडपी14 प्रतिनिधि सतगावां. झारखंड राज्य का गौरवपूर्ण 25वां स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में प्रखंड अंतर्गत 14 पंचायतों के विभिन्न गांव में मंगलवार को आवास योजनाओं से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन सभी 14 पंचायत के विभिन्न गांव में पंचायत के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सबके लिए आवास संकल्प सभा का आयोजन ग्रामीणों के बीच किया गया. इस सभा में लाभुकों को आवास योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई तथा लंबित आवासों को पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया. अबुआ आवास योजना/ प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण/ पीएम जनमन आवास योजना एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के स्वीकृत आवास लाभुकों को 26 लोगों के बीच स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरित किया गया. विभिन्न पंचायतों में आवास योजनाओं के पूर्ण आवासों में लगभग 100 लाभुकों का गृह प्रवेश स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में कुंजी देकर कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel