झुमरीतिलैया. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कोडरमा जिला की साप्ताहिक सार्वजनिक बैठक रविवार को बुलायी गयी. भादोडीह स्थित जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा के आवास पर हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनंद मोहन वर्मा ने की. बैठक में हर घर चित्रगुप्त, घर- घर चित्रगुप्त के अंतर्गत जिले में संपर्क अभियान चलाकर समाज को जागरूक करने की बात कही गयी. कहा गया कि आने वाली सभी साप्ताहिक बैठकों में महिलाओं की भागीदारी उपस्थिति सुनिश्चित करने की जरूरत है. जिलाध्यक्ष आनंद मोहन वर्मा ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह किसी न किसी चित्रांश परिवार के आवास पर जाकर समाज के प्रति उन्हें जागरूक करना है. इसी कड़ी में अगली बैठक रविवार को दिन के 11 बजे गुमो स्थित जिला उपाध्यक्ष श्री शक्ति कांत सिन्हा के आवास पर होगी. मौके पर झारखंड आंदोलनकारी सह समाजसेवी संतोष सहाय, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, अमित श्रीवास्तव, शक्ति कांत सिन्हा, राजीव कुमार सिन्हा, जिला महासचिव विपिन कुमार सिन्हा, जिला सचिव विनय कुमार सिन्हा, सत्येंद्र सिन्हा, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर प्रसाद, उप सचिव राकेश कुमार, अखिलेश कुमार वर्मा, सतीश कुमार, रमाकांत प्रसाद, विवेक वर्मा, सुरज वर्मा, शशांक वर्मा, अमन वर्मा, आरव वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

