38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

गो सेवा करुणा और समर्पण का प्रतीक है : श्रेया केडिया

मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा ने नये सत्र 2024- 25 की शुरुआत यदुटांड़ स्थित गोशाला परिसर में गोहार कार्यक्रम के साथ की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

झुमरीतिलैया. मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा ने नये सत्र 2024- 25 की शुरुआत यदुटांड़ स्थित गोशाला परिसर में गोहार कार्यक्रम के साथ की. मौके पर मंडल वन सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा कि गो सेवा केवल एक धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि करुणा और मानवता का प्रतीक है. जब हम गो माता की सेवा करते हैं, तो हम प्रकृति और संस्कृति दोनों की रक्षा करते हैं. गो माता के संरक्षण से पर्यावरण संतुलन बना रहता है और समाज में दयालुता का संचार होता है. शाखा अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा की शाखा का मुख्य मकसद समाज सेवा है. उन्होंने कहा कि गो सेवा ही गोपाल सेवा है. सह-सचिव प्रिया अग्रवाल ने कहा कि अप्रैल माह में नयी कमेटी समाज सेवा के क्षेत्र में कई कार्य करेंगी. शहर के विभिन्न स्थानों में राहगीरों व मवेशियों के लिए अस्थायी प्याऊ लगवाये जायेंगे. इस अवसर पर परियोजना निदेशक शालू चौधरी, नेहा हिसारिया श्वेता गुटगुटिया, प्रीति गुटगुटिया, नेहा जैन ज्योति अग्रवाल, रश्मि गुटगुटिया सहित आदि मौजूद थे.

सजा बाबा का भव्य दरबार

झुमरीतिलैया. श्री श्याम सेवा मंडल का चतुर्थ संकीर्तन गांधी स्कूल रोड निवासी रितेश सिन्हा के निवास स्थल पर संपन्न हुआ. इस दौरान बाबा का भव्य दरबार सजाया गया. कार्यक्रम में यजमान के रूप में रितेश सिन्हा व उनकी धर्मपत्नी शामिल हुई. जबकि पूजा गौतम पांडेय ने कराया. सत्यम कुमार ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. गौतम राठौर ने भी एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम दौरान मंडल के 52 सेवादारों के बीच लक्की ड्रा का आयोजन किया गया, जिसने सेवादार बिनय कुमार के नाम की पर्ची निकली. उन्हें श्री श्याम सेवा मंडल लिखा हुआ 10 ग्राम चांदी का सिक्का उपहार स्वरूप दिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को भी मंडल द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सेवा मंडल के अध्यक्ष जोशी कुमार, गिरधारी सोमानी, हरियाणा के गायक अमित ढुल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel