10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर मंडल भाजपा ने डोमचांच में दिया धरना

सुविधाएं नहीं, फिर भी वसूला जा रहा है टैक्स: भाजपा

सुविधाएं नहीं, फिर भी वसूला जा रहा है टैक्स: भाजपा डोमचांच. नगर मंडल भाजपा की ओर से सोमवार को धरना दिया गया. डोमचांच नगर पंचायत कार्यालय के समीप आयोजित इस धरना का नेतृत्व नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार ने किया. भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार यह धरना नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराने व इवीएम से कराने जैसे मुद्दों पर दिया गया. परंतु डोमचांच नगर पंचायत की मौजूदा विकट स्थिति पर सभी वक्ताओं ने विशेष केंद्रित किया. जिला प्रभारी अशोक शर्मा ने कहा जब से झारखंड में हेमंत सरकार आयी है, राज्य भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. डोमचांच नगर पंचायत में सुविधाओं के अभाव के बाद भी लोगों से अत्यधिक टैक्स वसूला जा रहा है. जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने डोमचांच नगर पंचायत के हर एक समस्या के समाधान को लेकर लोगों के साथ रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि डोमचांच नगर पंचायत में सुविधाओं का अभाव है और सबसे ज्यादा होल्डिंग टैक्स को लेकर यहां के प्रशासन द्वारा जनता पर अत्याचार किया जा रहा है. नगर मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार ने भ्रष्टाचार, ठेकेदार और प्रशासन की मिलीभगत जैसे मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि पहले सुविधा दे, उसके बाद जनता खुद इसके बदले में टैक्स देगी. मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा, आइटी सेल प्रभारी प्रेमांशु कुमार, परमेश्वर यादव, अखिल सिन्हा, युवा नेता संजय मेहता, संगीता सिन्हा, महेंद्र यादव, रवि मोदी, रामनाथ सिंह, राजेश सिंह, प्रभाकर लाल रावत, बसंत मेहता, सुनील कुमार, नीलकंठ मेहता, अमरदीप कुमार, सुरेश विश्वकर्मा, सुनील मेहता, शंकर पासवान, शिशिर सिंह, उमेश वर्णवाल, त्रिलोचन मेहता, विनय मोदी, वीरेंद्र ,मनोज मेहता, प्रकाश मेहता, दिनेश राणा, मनोज मेहता, रेखा भारती, अजय सिंह, कुसुम देवी, प्रमिला देवी, कारू सिंह, रंजन गोस्वामी, रेहाना खातून, राकेश, महेंद्र, विक्की मेहता, दिलीप दास, रविन्द्र पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel