जयनगर. इरगोबाद निवासी शमशेर आलम का तीन वर्षीय पुत्र सैफ अली शनिवार शाम से लापता है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. थक हार कर उसकी मां रजिया खातून ने थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र की खोजबीन की गुहार लगायी है. उल्लेखनीय है कि शनिवार की शाम वह अपने घर के पास खेल रहा था, इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं है. थाना प्रभारी उमानाथ सिंह के अनुसार, आवेदन मिलने के बाद बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

