लंबित ऋण आवेदनों की समीक्षा की गयी 18कोडपी19 बैठक में बीडीओ मनोज कुमार रवि, एलडीएम निवास कुमार व अन्य. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. जिले में सरकारी योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति की गति को तेज करने के लिए ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अग्रणी जिला प्रबंधक निवास कुमार ने की. जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत स्वीकृत और लंबित ऋण आवेदनों की समीक्षा की गयी. एलडीएम ने सभी बैंक शाखाओं को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत फरवरी माह में कम से कम एक ऋण आवेदन का निष्पादन सुनिश्चित करें. एलडीएम निवास कुमार ने बैठक में बताया कि जिले का प्रदर्शन पीएमएफएमई योजना में राज्य स्तर पर बेहद खराब है, इसे सुधारने के लिए सभी बैंक शाखाओं को हर सप्ताह कम से कम एक नया आवेदन स्वीकृत करने का लक्ष्य दिया गया है. जिन शाखाओं के पास लंबित आवेदन नहीं हैं, उन्हें नए आवेदनों को बढ़ाने (लीड जेनरेशन) पर जोर देने के लिए कहा गया है. बैठक में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिला लाभुकों को समय पर सहायता राशि मिले, इसके लिए सभी बैंक शाखाओं को एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया. एलडीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी महिला इस योजना से वंचित न रहे. बीपीएम जेएसएलपीएस शिखा वर्मा ने बताया कि इंडियन बैंक झुमरी तिलैया में 35 स्वयं सहायता समूहों के ऋण आवेदन और 24 व्यक्तिगत मुद्रा ऋण आवेदन लंबे समय से लंबित हैं. एलडीएम ने निर्देश दिया कि ऐसे सभी लंबित ऋणों को तुरंत स्वीकृत और वितरित किया जाये, यदि ऐसा नहीं होता है, तो संबंधित शाखा के उच्च अधिकारियों को सूचित किया जायेगा. बीडीओ मनोज कुमार रवि ने कहा कि प्रखंड के स्कूली बच्चों के बैंक खाते खोलने के लिए शिक्षा विभाग और बैंक शाखाएं आपसी समन्वय बनायें. इससे बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा. मौके पर बीपीएम जेएसएलपीएस शिखा वर्मा, पीएमएफएमई डीआरपी आशुतोष कुमार, बीटीएम फरजाना, आरसेटी निदेशक मनोहर निराला सहित सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है