झुमरीतिलैया. ठंड और कुहासे के आगमन के साथ ही रेल प्रशासन सतर्क मोड में आ गया है. सर्द मौसम में दृश्यता कम होने से संभावित दुर्घटनाओं को देखते हुए इस बार रेल प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा उपायों को मजबूत करना शुरू कर दिया है. रेल प्रशासन का उद्देश्य है कि कुहासा और ठंड के दौरान भी गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह सुरक्षित रहे और किसी भी प्रकार की मानवीय भूल से होने वाली दुर्घटनाओं पर समय रहते रोक लगायी जा सके. इसी सोच के तहत शुक्रवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन स्थित स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों को सुरक्षित और संरक्षित परिचालन की बारीक जानकारी दी गयी. संगोष्ठी की अध्यक्षता स्टेशन अधीक्षक कोडरमा विकास कुमार ने की. संगोष्ठी में कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि ड्यूटी के दौरान पूरी सजगता के साथ कार्य करें. संरक्षण संगोष्ठी में कुहासा व धुंध के समय गाड़ियों के परिचालन के नियम, स्टेशन मास्टर द्वारा बरती जाने वाली सावधानियां, पेट्रोलमैन की समयबद्धता, फॉग सिग्नल पोस्ट का उपयोग, ओपीटी/124 रजिस्टर, कुहासा में फॉग मोड में सिग्नल संचालन, पटाखा सिग्नल की उपलब्धता तथा इंजन में एफएसडी होने पर गाड़ियों की गति जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सुमन, स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, ललन कुमार, विकास कुमार, ट्रेन प्रबंधक रंजीत कुमार, अरविंद कुमार, सागर विकास कुमार, प्वाइंट्स मैन संजय कुमार यादव, नवलेश कुमार, परमानंद कुमार सहित स्टेशन के कई रेलकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

