20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्थरबाजी करनेवालों पर होगी कार्रवाई : एसडीओ

छतरबर में मंगलवार को यज्ञ को लेकर भिक्षाटन के लिए जा रही महिलाओं पर पथराव के बाद उपजे तनाव के बाद एसडीओ रिया सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक कोडरमा थाना में हुई.

कोडरमा बाजार. छतरबर में मंगलवार को यज्ञ को लेकर भिक्षाटन के लिए जा रही महिलाओं पर पथराव के बाद उपजे तनाव के बाद एसडीओ रिया सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक कोडरमा थाना में हुई. मौके पर दोनों पक्ष के लोगों ने भाईचारे के साथ रहने और आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गयी. मौके पर एसडीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पत्थरबाजी की घटना की जांच हो रही है. जांच में जो दोषी पाये जायेंगे उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. बैठक में एसडीपीओ अनिल सिंह, थाना प्रभारी अरविंद कुमार, मुजाहिर अंसारी, दीपक यादव, फैयाज कैसर आदि मौजूद थे.

ईद मिलन समारोह में पेश की सामाजिक एकता की मिसाल

जयनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित मस्जिद मोहल्ला में ईद के मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में सामाजिक एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली. कार्यक्रम में हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई दी. साथ मिल कर सेवई सहित अन्य व्यंजनों का आनंद लिया. इस अवसर पर राजद नेता सुभाष यादव ,पिंकू सहाय, अरशद खान, नवनीत ओझा, श्यामदेव यादव, इस्लाम अंसारी, बिरेंद्र पांडेय, डॉक्टर जावेद, नौशाद आलम, असरफ अली, सुरेंद्र भाई मोदी, पवन सिंह, राजनारायण सिंह, सुनील सिंह, खलील अंसारी, कुंदन गुप्ता, शाहनूर अलम, अरमान खान, कैलाश प्रसाद, खगेंद्र राम, शिवशंकर वर्णवाल, गालिब मंसूरी, सलीम खान, विनोद गुप्ता, फैजुला खान, इरफान अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel