प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. कोडरमा रेलवे स्टेशन को नई पहचान मिलने जा रही है. धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अखिलेश मिश्र और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) रामाश्रय पांडेय ने बुधवार को स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि मार्च 2026 तक तीन मंजिला नया स्टेशन भवन यात्रियों के लिए पूरी तरह चालू हो जायेगा. निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता और गति की समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. कोडरमा–तिलैया–राजगीर रेल परियोजना का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया. इस परियोजना के पहले चरण में 55 किलोमीटर रेलखंड का टेंडर नवंबर 2025 के अंत तक जारी किया जायेगा. परियोजना पूरी होने पर कोडरमा का सीधा संपर्क राजगीर और पटना से स्थापित होगा. कोडरमा–हजारीबाग–बरकाकाना रेलखंड के दोहरीकरण को भी मंजूरी मिल चुकी है. नवंबर में कोडरमा से कठौतिया तक 50 किलोमीटर खंड के लिए टेंडर जारी होगा., लगभग 14 किलोमीटर कार्य शेष है जिसे इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है. डीएफसीसी रेल लाइन का विस्तार पंडित दीनदयाल उपाध्याय से कोडरमा होते हुए धनबाद तक किया जायेगा. सोन नगर से पहाड़पुर तक 200 किलोमीटर कार्य पूर्ण हो चुका है. रेलवे द्वारा वन्यजीव गलियारा भी तैयार किया जा रहा है ताकि हाथी और अन्य जीव सुरक्षित रूप से गुजर सकें. परियोजना से झारखंड–बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों को नई दिशा मिलेगी और यात्रियों, छात्रों व पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

