11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता से लौटा कोडरमा का शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव, कांको में लगा कर्फ्यू

जिले में कोरोना पॉजिटिव का एक और नया मामला सामने आया है. इसके साथ ही कोडरमा में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर पांच हो गए हैं. गुरुवार को सामने आया नया मामला चंदवारा प्रखंड के कांको पंचायत स्थित कुम्हार टोला का है. पॉजिटिव मिला 51 वर्षीय व्यक्ति हाल ही में कोलकाता से परिवार के साथ वाहन से गांव लौटा था. एक-दो दिन घर में रहने के बाद स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर वह नौ मई को सदर अस्पताल पहुंचा था. इसी दिन उसे आइसोलेट करते हुए दस मई को जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया गया था.

कोडरमा : जिले में कोरोना पॉजिटिव का एक और नया मामला सामने आया है. इसके साथ ही कोडरमा में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर पांच हो गए हैं. गुरुवार को सामने आया नया मामला चंदवारा प्रखंड के कांको पंचायत स्थित कुम्हार टोला का है. पॉजिटिव मिला 51 वर्षीय व्यक्ति हाल ही में कोलकाता से परिवार के साथ वाहन से गांव लौटा था. एक-दो दिन घर में रहने के बाद स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर वह नौ मई को सदर अस्पताल पहुंचा था. इसी दिन उसे आइसोलेट करते हुए दस मई को जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया गया था.

Also Read: गुरुवार को झारखंड से 16 नये कोरोना पॉजिटिव मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 197 हुई

पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे तुरंत आइसोलेशन वार्ड से स्पेशल कोविड केयर सेंटर हॉली फैमिली में शिफ्ट किया गया. इधर, कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्ति के बाहर से आकर गांव जाने की सूचना सामने आने पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम रेस हो गई. कांको व आसपास के एक किलोमीटर इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए इसे सील कर दिया गया है. साथ ही इन इलाकों में अगले आदेश तक कर्फ्यू रहेगा. यही नहीं इलाके को सेनेटाइजेशन का कार्य भी शुरू कर दिया गया.

अब इस गांव के घर-घर में मेडिकल टीम सर्वे करेगी, ताकि कोई अन्य व्यक्ति में ऐसा कोई लक्षण दिखे तो उसका सैंपल लिया जा सके. इसके अलावा दो किलोमीटर परिधि वाले क्षेत्र को बफर जोन में शामिल किया गया है. ज्ञात हो कि इससे पहले जिले में पांच मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें पहला पॉजिटिव मिला गिरिडीह के राजधनवार थाना क्षेत्र के जहनाडीह का युवक स्वस्थ होकर घर जा चुका है, जबकि दो मामले बीते आठ मई को सामने आए थे.

इनमें से एक दिल्ली से आया युवक डोमचांच थाना क्षेत्र के बगरीडीह का रहने वाला था, जबकि दूसरा पॉजिटिव मिला व्यक्ति जयनगर के धरेयडीह निवासी सूरत से लौटा था. हालांकि, धरेयडीह का युवक अपने गांव नहीं गया था. वहीं 13 मई को पॉजिटिव मिले दोनों युवकों में एक डोमचांच के बगरीडीह व दूसरा घरवरियावर के रहने वाले थे और दोनों सूरत से लौटने के बाद क्वारेंटाइन सेंटर में थे. इन दोनों को बुधवार की देर रात कोविड केयर हॉस्पीटल में शिफ्ट किया गया. अब कोविड अस्पताल में कुल पांच मरीजों का इलाज डाक्टरों की टीम कर रही है.

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता है पॉजिटिव मिला व्यक्ति

कोरोना पॉजिटिव मिला कांको का व्यक्ति कोलकाता के हावड़ा के पास स्थित तिलखाना में इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की अपनी दुकान चलाता है. जानकारी सामने आई है कि वह लॉकडाउन के बीच बीते सात मई को कोलकाता से इको कार से परिवार के साथ निकला था. उसने 17 हजार रुपये में इस कार को रिजर्व किया था. साथ में पत्नी व बच्चे भी आए थे. गांव पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने क्वारेंटाइन सेंटर में रहने की बात कही थी, पर उसने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया था. नौ मई को परेशानी होने पर वह सदर अस्पताल पहुंचा, जहां खांसी व अन्य लक्षण पाए जाने पर आइसोलेशन में भर्ती कर दिया गया. एसीएमओ डा. अभय भूषण ने बताया कि दस मई को उक्त व्यक्ति का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था.

Also Read: लाॅकडाउन के बाद : झारखंड में एक जून से शुरू होंगे स्कूल, एक साथ सभी बच्चे नहीं आयेंगे
पत्नी व तीन बच्चे किए गए आइसोलेट

इधर, पॉजिटिव पाए जाने के बाद कांको निवासी व्यक्ति से क्लोज कांटेक्ट में आए पारिवारिक सदस्यों को टीम तुरंत ले गई. स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम ने पॉजिटिव मिले व्यक्ति की पत्नी के साथ ही दो बेटा व एक बेटी को आइसोलेट कर दिया है. इन सभी का स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा. इसके अलावा उक्त व्यक्ति के संपर्क में आए अन्य लोगों की सूची विभाग तैयार कर रहा है.

एसडीओ के नेतृत्व में पहुंची प्रशासनिक टीम

पॉजिटिव मिलने की सूचना पर एसडीओ विजय वर्मा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम कांको पहुंची व गांव को सील करने की प्रक्रिया शुरू हुई. एसडीओ ने बताया कि एक किलोमीटर जोन में कर्फ्यू रहेगा, जबकि दो किलोमीटर क्षेत्र बफर जोन होगा. मौके पर डीएसपी संजीव सिंह, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, सीओ मुजाहिद अंसारी, बीडीओ विनय कुमार, स्थानीय मुखिया सुनीता गिरि व अन्य मौजूद थे.

घरवरियावर डोमचांच के युवक ने बताया, मां घर पर अकेली, पिता रांची में फंसे हैं

13 मई की रात डोमचांच के घरवरियावर के जिस 19 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह सूरत से लौट कर घर नहीं गया था. फोन पर बातचीत में उसने बताया कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है, पर घर पर मां अकेले है. भाई सब अलग रहते हैं. रांची में काम करने वाले पिता लॉकडाउन के बाद वहीं फंसे हैं. मैं सूरत में कपड़ा मिल में काम करता था. बीते छह मई को स्पेशल ट्रेन से सूरत से धनबाद पहुंचा था. इसके बाद बस से कोडरमा आया था.

उसने बताया कि जयनगर के क्वारेंटाइन सेंटर में एक कमरे में आठ लोग थे. पॉजिटिव मिला बगरीडीह का युवक भी उसी कमरे में था. मुझे आशंका है कि इसी जगह मैं कोरोना का शिकार हुआ. उसने बताया कि सूरत में उसके साथ गिरिडीह के चार अन्य युवक रहते थे. हम सभी ट्रेन पर एक साथ आए. धनबाद के बाद गिरिडीह के युवक वहां की बस पर सवार होकर चले गए थे

40 और लोगों का लिया गया सैंपल

विभिन्न प्रदेशों से वापस लौटने के बाद क्वारेंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासी लोगों में से 40 और लोगों का स्वाब सैंपल गुरुवार को सदर अस्पताल में लिया गया. डीएसओ डॉ मनोज कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के तहत रेड जोन से वापस लौटे लोगों का स्वाब अनिवार्य रूप से लेना है. जिन लोगों का सैंपल लिया गया है उन सभी को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. स्वाब कलेक्शन डॉ शरद कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किया गया.

उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टरों के द्वारा 717 नए लोगों की स्क्रीनिंग की गई. सभी को क्वारेंटाइन में रहने और इस दौरान किसी से भी नहीं मिलने की सख्त हिदायत दी गई है. सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में 314, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा में 10, मरकच्चो में 149, जयनगर में 223 व सतगांवा में 21 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. उन्होंने बताया कि अब तक 744 लोगों का स्वाब कलेक्शन कर जांच के लिए भेजा गया है, जिसमें 343 की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

कोरोना अपडेट

सैंपल कलेक्शन : 744

निगेटिव रिपोर्ट : 343

लंबित रिपोर्ट : 395

पॉजिटिव : 06

स्वस्थ हुए : 01

कुल स्क्रीनिंग : 15,778

होम क्वारेंटाइन : 3298

सरकारी क्वारेंटाइन : 903

14 दिनों का होम क्वारेंटाइन पूरा : 11,577

सदर अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती : 01

डोमचांच आइसोलेशन वार्ड में भर्ती : 34

कोविड अस्पताल में भर्ती : 05

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें