24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो पलटा, युवक की मौत

झुमरीतिलैया : कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई चौक के पास गुरुवार की दोपहर एक टेंपो (जेएच12डी-9058) अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में कोडरमा के बहेरवाटांड़ निवासी 19 वर्षीय युवक मन्नु कुमार (पिता सोनू लाल साव) की मौत हो गयी. वहीं टेंपो सवार 32 वर्षीय सरिता देवी (पति सुरेंद्र साहू) गंभीर रूप से घायल हो गयी. […]

झुमरीतिलैया : कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई चौक के पास गुरुवार की दोपहर एक टेंपो (जेएच12डी-9058) अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में कोडरमा के बहेरवाटांड़ निवासी 19 वर्षीय युवक मन्नु कुमार (पिता सोनू लाल साव) की मौत हो गयी. वहीं टेंपो सवार 32 वर्षीय सरिता देवी (पति सुरेंद्र साहू) गंभीर रूप से घायल हो गयी. मन्नू गिरिडीह जिले के मालडा स्थित अपने ससुराल से लौट रहा था.

जानकारी के अनुसार लोकाई के पास टेंपो चालक ने चलती गाड़ी में लुकिंग ग्लास लगाने की कोशिश की. इसी दौरान अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया. स्थानीय लोग घायल युवक को लेकर सदर अस्पताल आये, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद कोडरमा पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची व युवक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. कोडरमा थाना पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है, जबकि उसका चालक फरार हो गया. टेंपो थाना क्षेत्र के काराखुट के एक व्यक्ति का बताया जाता है.

सात मार्च को हुई थी शादी : मन्नू कुमार की शादी सात मार्च 2014 को गिरिडीह के मालडा में हुई थी. पहली होली ससुराल में मना कर घर लौट रहा था. होली मना कर लौटते समय वह असमय काल का ग्रास बन गया. मृतक के पॉकेट से 5500 नकद के अलावा सात हजार (एसबीआइ का) का चेक मिला. युवक सोने की एक अंगूठी भी पहने हुए था.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल : मन्नू की शादी हुए अभी 15 दिन भी नहीं हुए और उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. यहां परिजनों के रोने की आवाज से माहौल गमगीन हो गया. कोई विश्वास ही नहीं कर रहा था कि उनका पुत्र इतनी जल्दी इस दुनिया से चला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें