7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरीश पार्क मेट्रो के पास मोबाइल छिनतई का आरोपी गिरफ्तार

गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन के बाहर एक यात्री से मोबाइल फोन छीनकर फरार होने के मामले में लालबाजार के वॉच सेक्शन की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

कोलकाता. गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन के बाहर एक यात्री से मोबाइल फोन छीनकर फरार होने के मामले में लालबाजार के वॉच सेक्शन की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को बाबूघाट स्थित गंगासागर मेला ग्राउंड से दबोचा. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद आदिल (29) के रूप में हुई है. वह हावड़ा जिले के डोमजूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांकड़ा के पश्चिमपाड़ा का निवासी बताया गया है. पुलिस उसके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद करने की कोशिश कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना गत वर्ष 17 जुलाई को हुई थी. मानिकतला थाना क्षेत्र के खास महल स्ट्रीट की निवासी सिम्मी जायसवाल (39) ने इस संबंध में गिरीश पार्क थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उन्होंने बताया था कि गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के बाहर एक अज्ञात युवक ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गयी. बाद में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे बाबूघाट इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel