जयनगर: जिला प्रशासन कोडरमा, जिला जल स्वच्छता समिति कोडरमा, भारतीय किसान संघ व जीएसएफ के संयुक्त तत्वावधान में जयनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में खुले में शौच मुक्त पंचायत बनाने व शौचालय का उपयोग करने के लिए छऊ नृत्य के माध्यम से उपायुक्त के निर्देशानुसार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
शुक्रवार को इसको ध्यान में रखते हुए कटहाडीह, खेसकरी, चेहाल, चंद्रापुर, घरौंजा व घुरमुंडा में छऊ नृत्य के माध्यम से 2000 ग्रामीणों को शौचालय उपयोग के बारे में जानकारी दी गयी. जागरूकता अभियान में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के जिला आइइसी समन्वयक राजदेव पांडेय, जीएसएफ, भारतीय किसान संघ के जिला आइइसी समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों को हाथ धुलाई के विभिन्न आयामों की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि आज हमारे शरीर में 30 प्रतिशत बीमारी खुले में शौच करने के कारण होती है.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच साबुन का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नारा लगा कर खुले में शौच नहीं जाने की शपथ ली. इससे पूर्व पंचायत स्तर पर सभी जल सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि के बीच शौचालय के निर्माण व उपयोगिता के विषय पर चर्चा की गयी. लोगों को बताया गया कि हम सभी लोग मिल कर इस मुद्दा पर मिलकर काम करने कि जरूरत है, तभी हम अपने लक्ष्य को पूरा कर सकते है. सुनील कुमार गुप्ता के सभी पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ एक मोटिवेशनल गतिविधि के माध्यम से एक साथ मिलकर कैसे हम किसी काम को सफल बना सकें. उन्होंने कहा कि इस मुहिम में सभी लोगों को जोड़ने कि जरूरत है. वे बच्चे, गरीब अमीर, महिलाएं, सरकारी पदाधिकारी, गैर सरकारी विभाग सभी को शामिल कर काम करना होगा. कार्यक्रम में बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, प्रखंड समन्वयक आशीष पांडेय, अनुराधा कुमारी, कटहाडीह पंचायत के मुखिया मो शहजाद आलम, चेहाल की मुखिया अंजु देवी, घरौंजा पंचायत के मुखिया अजय यादव आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.