24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांस चैंपियनशिप की फाइनल सूची जारी

झुमरीतिलैया : झारखंड डांस चैंपियनशिप का मेगा आॅडिशन रोटरी क्लब में हुआ. इसमें फाइनल सेलेक्शन सूची तैयार की गयी. प्रतिभागियों में कोडरमा से सुजीत, अजय, सूरज वर्णवाल सिवंस,धनबाद से दीपशिखा दास, ईशिका कुमारी, रौशनी सिंह, बंगाल से रिमझिम चांद, दिया चौधरी, ऋषभ थापा, चंदन कुमार राय, ओड़िशा से अब्दुल करीम, मध्यप्रदेश से नवीन पांचाल, बरही […]

झुमरीतिलैया : झारखंड डांस चैंपियनशिप का मेगा आॅडिशन रोटरी क्लब में हुआ. इसमें फाइनल सेलेक्शन सूची तैयार की गयी. प्रतिभागियों में कोडरमा से सुजीत, अजय, सूरज वर्णवाल सिवंस,धनबाद से दीपशिखा दास, ईशिका कुमारी, रौशनी सिंह, बंगाल से रिमझिम चांद, दिया चौधरी, ऋषभ थापा, चंदन कुमार राय, ओड़िशा से अब्दुल करीम, मध्यप्रदेश से नवीन पांचाल, बरही से जिया, हजारीबाग से प्रीति सिंह, स्वीटी, ऋतु राज, पटना से अंकित कुमार, हाजीपुर से एसके रोहन,
बोकारो से पायल सिंह का चयन हुआ. इसके अलावा प्लाक ग्रुप से हजारीबाग से रिदम मिक्स, अन डिसिपिलिन डांस क्रू, पटना से डी फियर एक्श, गिरिडीह से ब्लू डांस क्रू, झुमरीतिलैया से एमजे क्रू, द हैकर क्रू, बरही से इंपेक्ट डांस, राज आर्यन ग्रुप, डुएट में मिस्टर डुओ, उवर्सी एंड बबली, पायल एंड रूपा, सिंगिंग में गोल्डी, रोनित, आमिर सोहेल, विकास, श्रुति जैन, स्वीटी जैन, आयुष रावत, औषि मुखर्जी, मयूर सिंघानिया, रिया शर्मा, श्वेता राज, मॉडलिंग में नीलांजना, सुनीता गुप्ता, कुमार रोहित सिंह, मुन्ना कुमार, राजीव सिंह, सतीश कुमार, अदिति सिंह, दीपिका रानी, दीपिका शर्मा, सुमित कुमार, शिवानी का चयन हुआ. इन सभी प्रतिभागियों का फाइनल कार्यक्रम 25 अप्रैल को राणीसती धर्मशाला पानी टंकी रोड में होगा. इसमें निर्णायक की भूमिका में मुंबई के वर्नोन मेंटोरियो मौजूद रहेंगे.
इसके पूर्व झुमरीतिलैया में 22 से 24 अप्रैल तक डांस व मॉडलिंग का ट्रेनिंग आयोजित होगा. फाइनल में विजेता रहने वालों को ट्राफी के साथ ही नकद इनाम दिया जायेगा. प्रतियोगिता का आयोजन शाहिल, सदरूल एंड एवेंजर्स डांस एकेडमी के सदस्यों शोहेब, आकाश, पवन, लेखों द्वारा किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें