Advertisement
कार से शराब बरामद, भारत सरकार का लगा था बोर्ड
चंदवारा के उरवां से शराब लाद कर बिहार ले जाने की थी तैयारी कोडरमा : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब तस्कर प्रतिदिन नये-नयेे तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं. तिलैया पुलिस ने बीती रात करीब 10 बजे लग्जरी कार महिंद्रा क्वेंटो से भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद की. लग्जरी कार […]
चंदवारा के उरवां से शराब लाद कर बिहार ले जाने की थी तैयारी
कोडरमा : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब तस्कर प्रतिदिन नये-नयेे तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं. तिलैया पुलिस ने बीती रात करीब 10 बजे लग्जरी कार महिंद्रा क्वेंटो से भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद की. लग्जरी कार पर सामने में भारत सरकार (ईस्ट सेंट्रल रेलवे) लिखा हुआ है, जबकि पीछे में भी भारत सरकार अंकित है.
पुलिस की कार्रवाई के दौरान वाहन का चालक तिलैया के विशुनपुर रोड निवासी 23 वर्षीय सोनू कुमार (पिता- मथुरा प्रसाद) को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो आरोपी फरार होने में सफल रहें. पुलिस को चकमा देकर भागने वालों में एक भाजपा नेता सह कोडरमा सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह का बेटा मंटू सिंह निवासी इंदरवा है, जबकि दूसरा आरोपी वाहन मालिक अमिताभ सिंह निवासी अड्डीबंगला रोड शामिल हैं. पुलिस ने पूरे मामले को लेकर थाना कांड संख्या 93/17 दर्ज किया है.
साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात करीब 9:30 बजे एसपी एसके झा को मिली सूचना के आधार पर चंदवारा व तिलैया थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू की. रात 10 बजे महतो आहर के पास स्थित मास्टर लाइन होटल के सामने पुलिस ने कार क्वेंटो (नंबर जेएच-12एफ-6400) को रूकने का इशारा किया, तो चालक ने वाहन भगाने की कोशिश की, पुलिस ने पीछा कर वाहन को रूकवाया. वाहन के रूकते ही उसमें सवार दो आरोपी अमिताभ सिंह व मंटू सिंह भागने में सफल रहे, जबकि चालक सोनू कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली, तो इसके अलग-अलग हिस्सों में कुल 11 पेटी रॉयल स्टैग शराब बरामद हुआ. बरामद शराब में 10 पेटी में 180 एमएल का 480 बोतल व एक पेटी में 375 एमएल का 24 बोतल शामिल हैं. गिरफ्तार चालक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे गाड़ी मालिक अमिताभ ने वाहन लेकर पहले ब्लाॅक रोड स्थित मंटू सिंह की पानी की दुकान पर बुलाया. इसके बाद उरवां मोड़ चंदवारा चलने को कहा. यहां पर शराब की दुकान से गाड़ी में शराब लोड कर तिलैया की ओर चलने को कहा गया. पुलिस ने गिरफ्तार चालक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
थाना प्रभारी के बयान पर मामला दर्ज
पूरे मामले को लेकर तिलैया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कामेश्वर ठाकुर के बयान पर केस दर्ज किया गया है.इसमें चालक के अलावा मंटू सिंह, अमिताभ सिंह व उरवां मोड़ के शराब दुकानदार व अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. दर्ज मामले में आरोपियों के विरुद्ध धारा 272/273/290/420, 120 बी व 47(ए) उत्पाद अधिनियम लगाया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी उत्पाद विभाग को भी दी गयी है. उरवां में स्थित दुकान के संबंध में जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement