9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महोत्सव में तीसरे दिन हुए कई कार्यक्रम

जयनगर : माहुरी वैश्य मंडल परसाबाद द्वारा आयोजित मां मथुरासिनी महोत्सव के तीसरे दिन कई कार्यक्रम हुए. पूजा-अर्चना व प्रसाद वितरण के अलावा झांकी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुए. इसमें जमशेदपुर से पहुंचे कलाकारों के अलावा धनबाद से आयी गायिका सरोज ने अपने मधुर सुरों का जलवा बिखेरा. मुख्य अतिथि विधायक प्रो जानकी यादव […]

जयनगर : माहुरी वैश्य मंडल परसाबाद द्वारा आयोजित मां मथुरासिनी महोत्सव के तीसरे दिन कई कार्यक्रम हुए. पूजा-अर्चना व प्रसाद वितरण के अलावा झांकी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुए.
इसमें जमशेदपुर से पहुंचे कलाकारों के अलावा धनबाद से आयी गायिका सरोज ने अपने मधुर सुरों का जलवा बिखेरा. मुख्य अतिथि विधायक प्रो जानकी यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सामाजिक समरसता बढ़ती है. आज के कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे प्रेरणादायक कार्यक्रम से समाज को सीख मिलेगी. कहा कि माहुरी वैश्य मंडल, महिला मंडल, नवयुवक समिति व बालिका समिति का यह प्रयास सराहनीय है, इससे समाज में एकता बढ़ती है. संचालन मधुप भदानी व अविनाश भदानी ने किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सचिव विवेक सेठ, महिला समिति अध्यक्ष नीतू सेठ, सचिव विनिता सेठ, बालिका समिति अध्यक्ष पूजा सेठ, सचिव नीति सेठ, इंद्रजीत भदानी, विवेक गुप्ता, अवध किशोर सेठ, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, ओम प्रकाश सेठ, अनिरुद्ध राम सेठ, अजय सेठ, नवीन गुप्ता, रवि भदानी, आशीष भदानी समेत समाज के कई लोग मौजूद थे.
समाज के कई लोग सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान महाप्रसाद वितरण को सफल बनाने के लिए संजय गुप्ता के अलावा झांकी प्रस्तुत करने वाले लगभग 100 बच्चों को पुरस्कृत किया. झुमरीतिलैया में दिसंबर माह में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले अंकित गुप्ता, स्तुति गुप्ता, सतीश गुप्ता, संजय गुप्ता, अंकित सेठ, उत्सव भदानी, वाकेश भदानी, पूजा समिति के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता, उपाध्यक्ष राहुल सेठ, सचिव मधुप भदानी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता, सचिव मधुप भदानी, उपाध्यक्ष राहुल सेठ, कोषाध्यक्ष सौरव सेठ आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें