19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 फोकस एरिया में चिह्नित किये जायेंगे कुपोषित बच्चे

मां मथुरासिनी की हुई पूजा मंगलवार को आरती, वंदना, महाप्रसाद वितरण व रात में झांकी के साथ होगा जागरण जयनगर : माहुरी वैश्य मंडल परसाबाद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मां मथुरासिनी महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को मां मथुरासिनी की पूजा-अर्चना की गयी. स्टेशन रोड में मां मथुरासिनी की प्रतिमा स्थापित की गयी है. साथ […]

मां मथुरासिनी की हुई पूजा

मंगलवार को आरती, वंदना, महाप्रसाद वितरण व रात में झांकी के साथ होगा जागरण

जयनगर : माहुरी वैश्य मंडल परसाबाद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मां मथुरासिनी महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को मां मथुरासिनी की पूजा-अर्चना की गयी. स्टेशन रोड में मां मथुरासिनी की प्रतिमा स्थापित की गयी है. साथ ही अन्य कार्यक्रमों के लिए पंडाल का निर्माण कराया गया है. पूजा में यजमान के रूप में त्रिलोक गुप्ता उनकी पत्नी चांदनी सेठ, विनोद लोहानी उनकी पत्नी मधु देवी शामिल हुए. रविवार को पूजा को लेकर शोभा यात्रा निकाली गयी थी.

सोमवार को पूजा शुरू हुई. 21 को आरती, वंदना, महाप्रसाद वितरण व रात में झांकी के साथ जागरण और 22 को पूजा अर्चना के बाद मां मथुरासिनी प्रतिमा का विसर्जन होगा. पूजा में महिला समिति की अध्यक्ष नीतू देवी, सचिव विनिता देवी, उपाध्यक्ष आरती सेठ, माहुरी वैश्य मंडल के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सचिव विवेकानंद गुप्ता, ओमप्रकाश राम, शिवकुमार राम, रामकृष्ण भदानी, अजय किशोर राम, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, बालदेव राम, सहदेव भदानी, अवध किशोर सेठ, उमाशंकर राम, प्रभु दयाल राम, अरूण राम, काशीनाथ गुप्ता, आशीष गुप्ता, सूरज गुप्ता, सूरज भदानी, अंकित सेठ, अल्का कुमारी, कृति कुमारी, पुष्पाजंलि कुमारी, प्रियंका कुमारी,अनुष्का कुमारी, इंद्रजीत भदानी, बीरेंद्र वैश्खियार, हरि किशुन लोहानी, अजय सेठ, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, स्तुति गुप्ता, अरविंद सेठ, सतीश कुमार सेठ, अनिरुद्ध राम सेठ, अमित भदानी, राकेश भदानी, संजय गुप्ता, सुमन गुप्ता आदि शामिल हुए. पूजोत्सव को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता, सचिव मधूप भदानी, उपाध्यक्ष राहुल सेठ, कोषाध्यक्ष सौरभ सेठ आदि लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें