22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास व अमन की दुआ मांगी गयी

कोडरमा : जिले के विभिन्न प्रखंडों, नगर, जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्र में बकरीद का पर्व मनाया गया. बकरीद को लेकर जिले में सुबह से ही चहल-पहल दिख रही थी. ईद-उल-अजहा को लेकर विभिन्न मसजिदों में नमाज अदा की गयी. जिला प्रशासन ने पर्व को शांतिपूर्ण समापन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़े इंतजाम किये […]

कोडरमा : जिले के विभिन्न प्रखंडों, नगर, जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्र में बकरीद का पर्व मनाया गया. बकरीद को लेकर जिले में सुबह से ही चहल-पहल दिख रही थी. ईद-उल-अजहा को लेकर विभिन्न मसजिदों में नमाज अदा की गयी. जिला प्रशासन ने पर्व को शांतिपूर्ण समापन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़े इंतजाम किये थे. विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. वहीं पुलिस गश्त लगा रही थी. मुसलिम धर्मावलंबियों ने बकरे की कुरबानी देकर बकरीद का पर्व मनाया. झुमरीतिलैया शहर के भादेडीह, गुमो, असनाबाद, झलपो, छतरबर समेत अन्य जगहों पर समाज के लोगों ने एक साथ नमाज अदा कर मुल्क में शांति, अमन व चैन की दुआ मांगी.
जयनगर : प्रखंड के तमाय, कटहाडीह, खेशकरी, जयनगर, गोपालडीह, तरवन, सरमाटांड़, बदडीहा, डंडाडीह, पिपचो, पातीशालय, बदुलिया, गरचांच, रघुनियाडीह, देवीटांड़, टुडमी, बेको, कटिया, तेतरौन समेत विभिन्न मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. कटहाडीह खेशकरी में मुखिया मो शहजाद अलाम, हिरोडीह में वार्ड सदस्य खुर्शीद आलम, जयनगर में मुखिया प्रतिनिधि चूरन खान, मो हाशिम आदि ने नमाज अदा की. त्योहार के शांतिपूर्ण समापन पर विधायक प्रो जानकी यादव, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, प्रमुख जयप्रकाश राम, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य मुनिया देवी, थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ बालेश्वर राम, पूर्व जिप सदस्य बासुदेव यादव, पूर्व पंसस अर्जुन चौधरी, विधायक प्रतिनिधि दामोदर यादव आदि ने क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है.
डोमचांच : डोमचांच समेत आसपास के क्षेत्र शहीद चौक, मसजिद मुहल्ला, नावाडीह, बगरीडीह, बगड़ो, समसिहरिया,जामताड़ा आदि में ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया गया. मौके पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने मसजिद में नमाज अदा कर एक-दूसरे को बधाई दी. बधाई देनेवालों में वार्ड सदस्य सलीम अंसारी, मो इजहार, शाहिद, मो कादिर, अफजल खान, पूर्व जिप सदस्य रामधन यादव, समाजसेवी रामलाल यादव, भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा, सांसद प्रतिनिधि प्रमेश्वर यादव, महेंद्र यादव, मो हकीम, सेराजउद्दीन, तैयब अंसारी, कमरूउद्दीन, उपमुखिया जूमन मियां मौजूद थे.
मरकच्चो : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मुसलिम धर्मावलंबियों का त्योहार बकरीद मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय समेत मंझलानगर, करबला नगर, देवीपुर, खरखार, ताराटांड़, विंडोमोह, पपलो, महुआटांड़, नादकरी समेत मुसलिम बहुल इलाकों में लोग अहले सुबह ईदगाह की ओर तो कोई मसजिदों की ओर बकरीद की नमाज पढ़ने लेकर निकल पड़े. नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिल कर लोगों को बकरीद की मुबारकवाद दी. कई लोगों ने अपने पूर्वजों के कब्रगाह पहुंच अमन की दुआ मांगी.
मौके पर डॉ जावेद अख्तर, जावेद शेख, रहमत आलम, नूर आलम, अहरार आलम, मिन्हाज आलम, मंजूर आलम, सागिर मिंया, मिस्टर अंसारी, शमसाद आलम, फरदीन खान, लाटो खान, सबदर खान, शोबराती खान, लटों खान, अयूब खान, कमल हसन दानिश, सराजउद्दीन अंसारी, चुन्नू शेख, मो सरफराज नवाज खान, मो अजीमउद्दीन, हाजी सदीक खान, क्युम खान, मो मुख्तार, मो सद्दाम समेत कई लोग मौजूद थे.
मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा की
कोडरमा बाजार. प्रेम बलिदान व समर्पण का पर्व बकरीद मंगलवार को मनाया गया. मुसलिम धर्मावलंबियों ने विभिन्न ईदगाहों व मसजिदों में निर्धारित समय पर अकीदत से नमाज अदा कर एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी.
जिला मुख्यालय स्थित जलवाबाद समेत दर्जी चक, पांडेडीह, छत्तरबर, असनाबाद, भादेडीह, लोहासिकड़ समेत जिले के जयनगर, मरकच्चो, डोमचांच, चंदवारा, सतगांवा प्रखंडों में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाया गया. जलवाबाद में साजिद हुसैन लल्लू, मो इस्लाम, मो इदरीश, मो शफीक, परवेज आलम, अमजद खान, आफताब आलम, मो मिस्टर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें