कोडरमा : भाकपा माओवादियों को लेवी देने जा रहे तीन बीड़ी पत्ता कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई में माओवादी दस्ता का सदस्य विकास यादव उर्फ राहुल समेत तीन लोग भागने में सफल रहे. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से दो लाख रुपये, दो मोबाइल व तीन मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों में इरशाद आलम (निवासी जाकिर हुसैन रोड ग्वाला टोली, थाना सदर जिला हजारीबाग), मो अदीब और वसीम खान (निवासी दारा सराय गुरुसहायगंज, जिला- कन्नौज, यूपी) शामिल हैं.
तिलैया के थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान ने बताया कि एसपी जीक्रांति कुमार के निर्देश पर गझंडी व बेदी के जंगलों में छापामारी की गयी. इस दौरान माओवादियों को लेवी का पैसा देने जा रहे इन तीनों को पकड़ा गया, उनके साथ मोटरसाइकिल में बैठा माओवादी दस्ता का सदस्य विकास व अन्य दो लोग भाग गये. हजारीबाग के चौपारण व कोडरमा के भित्तिया में बीड़ी पत्ता को उठाने से पहले माओवादियों ने लेवी की मांग की थी. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कितनी लेवी मांगी गयी थी. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. इधर एसपी जी क्रांति कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
जोन कमांडर प्रद्युमन के पास ले जा रहा था विकास
पुलिस के अनुसार, बीड़ी पत्ता कारोबारियों को माओवादी विकास मोटरसाइकिल से जोन कमांडर प्रद्युमन शर्मा के पास ले जा रहा था. प्रद्युमन के इशारे पर ही लेवी मांगी गयी थी.
मजदूरी बांटने जा रहे थे : कारोबारी
गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे जलवा बीड़ी कंपनी अमरोहा के कर्मचारी हैं. इस कंपनी के मालिक आदिल परवेज हैं. बुधवार को वे लोग बीड़ी पत्ता मजदूरों को मजदूरी का भुगतान करने के लिए भित्तिया के बदरी यादव के पास जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने पकड़ लिया. इन्होंने कहा कि विकास गझंडी क्षेत्र में कंपनी का मुंशी है.
टीपीसी व माओवादी वसूल रहे लेवी
जिले के गझंडी व बेदी समेत डोमचांच के अन्य क्षेत्रों में बीड़ी पत्ता का कारोबार होता हैं. जंगलों में जगह-जगह बीड़ी पत्ता का ढेर लगा है. बताया जाता है कि बीड़ी पत्ता के कारोबार में लेवी वसूलने को लेकर टीपीसी व भाकपा माओवादी इन दिनों आमने-सामने हैं.
विकास व प्रद्युम्न है कई मामलों का आरोपी
विकास व प्रद्युमन शर्मा पूर्व में भी तिलैया थाना कांड संख्या 231/15 में नामजद हैं. इन पर बीते वर्ष कोडरमा-तिलैया रेल लाइन परियोजना के काम को रोकवाने व छह गाड़ियों को आग के हवाले करने का आरोप है.
गिरफ्तार बीड़ी पत्ता कारोबारी.
जलवा बीड़ी कंपनी से जुड़ेे हैं तीनों
बीड़ी पत्ता उठाने से पूर्व लेवी मांग रहे थे माओवादी, दो लाख रुपये और तीन बाइक बरामद जंगल का फायदा उठा भागने में सफल रहा माओवादी विकास