Advertisement
शिक्षकों के मार्गदर्शन से कैडेटों को मिली सफलता
सीबीएसइ 10वीं का परिणाम आया, प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने कहा विद्यालय के 171 कैडेटों में से 51 ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है कोडरमा : सीबीएसइ द्वारा जारी 10वीं के परीक्षा परिणाम में सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने खुशी जतायी है. प्राचार्य भट्ट ने कहा है कि सैनिक स्कूल के […]
सीबीएसइ 10वीं का परिणाम आया, प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने कहा
विद्यालय के 171 कैडेटों में से 51 ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है
कोडरमा : सीबीएसइ द्वारा जारी 10वीं के परीक्षा परिणाम में सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने खुशी जतायी है. प्राचार्य भट्ट ने कहा है कि सैनिक स्कूल के कैडेटों ने अपनी सफलता का परचम लहराते हुए कुशाग्रता का परिचय दिया है. विद्यालय के शत प्रतिशत परिणाम के लिए उन्होंने सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन के कारण कैडेटों ने यह सफलता अर्जित की है.
ज्ञात हो कि विद्यालय के 171 कैडेटों में से 51 ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. इसके अलावा 91 से 100 के बीच अंक प्राप्त करने वाले 88 कैडेटों को आठ वन ग्रेड मिला है. 81 से 90.99 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त करने वाले 65 कैडेटों को ए टू ग्रेड, 71 से 80.99 प्रतिशत लाने वाले 18 कैडेटों को बी वन ग्रेड प्राप्त हुआ है. विषयवार बात करें तो विद्यालय के 79 कैडेटों ने अंग्रेजी में, 70 ने गणित में, 88 ने हिंदी में, 108 ने सामाजिक अध्ययन में, 127 ने कंप्यूटर साइंस में, 88 ने सामान्य विज्ञान में 10 सीजीपीए हासिल की है.
प्राचार्य ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों ने इस तरह का प्रदर्शन कर अपने भविष्य की अच्छी शुरुआत की है. उन्होंने कंप्यूटर साइंस के शिक्षकों एम पाठक, राजेश कुमार, पीके झा को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में कंप्यूटर साइंस में कैडेटों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एके रजक व उप प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर संजय कुमार ने भी सभी कैडेटों को बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement