–सिविल सजर्न ने मासिक समीक्षा बैठक की
– कई योजनाएं निर्धारित लक्ष्य से पीछे चल रही
कोडरमा बाजार : कोडरमा के नये सिविल सजर्न डॉ एसएन तिवारी मंगलवार को पहली बार जिले के स्वास्थ्य पदाधिकारियों, कर्मचारियों से रूबरू हुए. मौका था स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक का. बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग से संचालित परिवार नियोजन कार्यक्रम, नियमित प्रतिरक्षण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री शिशु सुरक्षा योजना व पुरुष नसबंदी समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी.
समीक्षा में पाया गया कि विभाग से संचालित कई योजनाएं अपने निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे है. इस पर सीएस ने नाराजगी जताते हुए हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह उनकी पहली बैठक है. यदि इसके बाद शत प्रतिशत उपलब्धि नहीं दिखी, तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी.
सीएस को बताया गया कि जयनगर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नहीं रहने से विभागीय कार्य बाधित होते हैं. सीएस ने डॉ नम्रता प्रिया को जयनगर का बतौर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कार्य करने का निर्देश दिया.